आयकर अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Share

आयकर विवरणी में सैटलमेंट की राशि कम करने के लिए मांग रहा था रिश्वत

गुंटूर। सीबीआई ने आयकर विभाग के एक अफसर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी आयकर अफसर एक व्यापारी से आयकर विवरणी में निकली सैटलमेंट राशि कम कराने का झांसा देकर यह रकम मांग रहा था।

जानकारी के अनुसार घटना की शुरूआत २४ अप्रैल से हुई थी। शिकायत करने वाला वाय दिलीप चौधरी हैं। चौधरी गुंटूर जिले में रहते हैं और उनका मैसर्स स्त्रह आल्मान्ड किंग प्रायवेट लिमिटेड नाम से कुचीपुड्डी इलाके में फर्म हैं। आरोपी तेनाली इलाके के आयकर भवन में तैनात अफसर एएस चंद्र शेखर रेड्डी हैं। लिखित शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने तीन दिन तक रैकी और निगरानी की थी। चौधरी ने सीबीआई को बताया था कि आरोपी रेड्डी उनसे साढ़े दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। यह रकम २०१६-१७ वित्त वर्ष में निकले साढ़े सात लाख रुपए के अतिरिक्त लेन-देन के सैटलमेंट को सुलझाने के लिए मांगे जा रहे थे।

पुराने मामले भी खुलेंगे
जांच के बाद सीबीआई ने अदालत से अनुमति लेकर रेड्डी की बातचीत भी रिकॉर्ड की। मंगलवार को रकम की पहली किश्त लेते हुए सीबीआई ने उन्हें कार्यालय में दबोच लिया। मामले की जांच सीबीआई की विशाखापट्टनम यूनिट कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में हाईकोर्ट के पुराने आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि रिश्वत मांगना भी अपराध की श्रेणी में आता। इसलिए कुछ उदाहरण भी सीबीआई ने अदालत के समक्ष पेश कर दिए हैं। सीबीआई की टीम रेड्डी की वाइस टेस्ट भी लेने जा रही है। सीबीआई अफसरों का दावा है कि उसके पास पर्याप्त सबूत है आरोपी को सजा दिलाने के लिए। फिलहाल वह जांच प्रभावित न हो इसलिए खुलासा नहीं करने का दावा कर रहे हैं। सीबीआई के अफसर रेड्डी के पुराने मामले जिन्हें निपटाया गया हैं उनकी भी छानबीन करेगी। हालांकि इससे पहले मौजूदा मामले की नस्ती और आदेश जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Hyderabad Rapist Encounter: पुलिस विभाग का वह अफसर जिसने अपने विभाग को वापस दिलाई गरिमा
Don`t copy text!