बलात्कार के आरोपी IAS JP Pathak निलंबित, सीएम बघेल के निर्देश पर कार्रवाई

Share

IAS JP Pathak : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

IAS JP Pathak
आईएएस जेपी पाठक, फाइल फोटो

रायपुर। कलेक्टर कार्यालय के रेस्ट रूम में महिला के बलात्कार के आरोप आईएएस जेपी पाठक (IAS JP Pathak) को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के निर्देश पर मुख्य सचिव ने आरोपी आईएएस पाठक (IAS Jagat Prashad Pathak) के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश दिए है। बुधवार को जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) के कोतवाली थाने में आईएएस जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जांजगीर की एक महिला ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि कलेक्टर रहते जेपी पाठक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जेपी पाठक जांजगीर चांपा के कलेक्टर थे। पीड़िता के मुताबिक वो एनजीओ का काम देने का झांसा देकर उसकी अस्मत लूटते रहे।

कलेक्टर कार्यालय में बलात्कार का आरोप

2007 बैच के आईएएस जेपी पाठक के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद ही उन पर ये कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को अश्लील चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी है। महिला का आरोप है कि 15 मई को जेपी पाठक ने कलेक्टर कार्यालय के विश्राम गृह में भी उसके साथ बलात्कार किया था। जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक पुख्ता सबूत के चलते ही आनन-फानन में पाठक का तबादला कर दिया गया था।

एनजीओ का काम दिलाने का झांसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएस जेपी पाठक पर इतने गंभीर आरोप लगाने वाली महिला शादीशुदा है, वो जनप्रतिनिधि भी रह चुकी है। उसका आरोप है कि जेपी पाठक उसे एनजीओ का काम देने का झांसा देते रहे। इस दौरान पाठक ने उसके साथ अश्लील चैट करना भी शुरु कर दी। वो उस पर अश्लील तस्वीरें भेजने के लिए भी दवाब बनाते थे। महिला का कहना है कि पाठक ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें:   Malegaon Bomb Blast मामले में जमानत पर रिहा प्रज्ञा ठाकुर की हर हफ्ते होगी पेशी

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को आईएएस जेपी पाठक के साथ हुई बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग, अश्लील तस्वीरें और चैट रिकॉर्ड के तौर पर दी है। महिला का दावा है कि जेपी पाठक से उसकी रोज बात होती थी।

यह भी पढ़ेंः पुलिस वालों की ही गाड़ियां चुराता था पुलिस वाला

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!