Bhopal Road Mishap: भेल ठेका श्रमिक की सड़क हादसे में मौत

Share

एलएनसीटी कॉलेज के नजदीक लोडिंग आटो ने मारी थी टक्कर

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लोडिंग आटो की टक्कर से जख्मी एक व्यक्ति की मौत ( Bhopal Road Accident News) हो गई। वह भेल में ठेका श्रमिक था। इधर, एक युवक ने फांसी (Bhopla Suicide Case)  लगाकर जान दे दी। यह दोनों घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना (Thana Bilkhiriya News) क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

बिलखिरिया थाना पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना एलएनसीटी कॉलेज (LN City College Ke Paas Road Accident) के पास बुधवार शाम 7 बजे हुई थी। घायल को जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान पिपलानी सौ क्वार्टर निवासी गेंदालाल चौटेले (Gendalal Choutele) उम्र 38 वर्ष के रुप में हुई। वह भेल में ठेका श्रमिक था। वह बिलखिरिया इलाके में किसी से मुलाकात करके लौट रहा था। उसकी बाइक को तेज रफ्तार लोडिंग आटो ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी लोडिंग आटो का नंबर पुलिस को नहीं मिला है।
फंदे पर झूला
इधर, बिलखिरिया इलाके में छावनी पठार निवासी पवन कुमार ओड (Pawan Kumar Outh) उम्र 25 साल ने फांसी लगा ली। वह यहां पर अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था। घटना की सूचना उमेश कुमार ने 3 जून की शाम को दी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसका मानसिक रोग का इलाज पिछले 10 साल से चल रहा था। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए पुलिस मौत के मामले को संदिग्ध मान रही है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विचलित हालत में मिली बच्ची की कहानी पर सस्पेंस
Don`t copy text!