टायर में छुपाकर ले जा रहे थे 2.3 करोड़, देखें वीडियो

Share
टायर से निकले नोटों के बंडल

बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव के मौसम में देश में अलग-अलग जगहों पर कैश और अवैध शराब पकड़ी जा रहीं है। इसी बीच बेंगलुरु में अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पुराने टायर में 2 करोड़ तीस लाख रुपए छुपाकर ले जाए जा रहे थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब कार को रोककर तलाशी ली तो उसे कुछ नहीं मिला। लेकिन खूफिया जानकारी पुख्ता थी, लिहाजा कार में रखे टायर को काटकर देखा गया तो उसमें नोटों के बंडल निकले। ये देखकर अधिकारी भी अचंभित रह गए।

एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते है कि एक अधिकारी टायर को काट रहा है और दूसरा उसमें से नोटों के बंडल निकालता है। अधिकारियों न बताया कि सभी नोट 2-2 हजार रुपए के थे। ताकि ज्यादा से ज्यादा कैश ले जाया जा सके। बताया गया कि ये गाड़ी बेंगलुरु से कर्नाटक के शिवमोग्गा की और जा रही थी। टायर से 20 से ज्यादा नोटों के बंडल बरामद किए गए।

शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक गाड़ी से 15 लाख रुपए पकड़ाए है। बताया गया कि फार्चूनर गाड़ी से ये रुपए चुनाव में बांटने के लिए ले जाए जा रहे थे। ट

यह भी पढ़ें:   विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, 8 की मौत, 3 जिलों में महसूस हुए झटके
Don`t copy text!