Bhopal Cyber Crime: पत्नी के लिए हैकर बने पति की दास्तां

Share

परेशान करने का था इरादा लेकिन अब खुद मुश्किलों में फंसा

Bhopal Cyber Crime
गिरफ्तार आरोपी लावण्य तिवारी

भोपाल। पति—पत्नी के बीच रोचक यह कहानी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Crime) के सायबर सेल से सामने आया है। पति—पत्नी के बीच बनती नहीं थी। पत्नी भारी भी पड़ रही थी पति पर। दोनों के बीच नौबत तलाक पर पहुंच गई। इन सब बातों को लेकर कोसा पति को ही जाता था। घर वालों के ताने से तंग पति ने एक साजिश रची। इस साजिश में उसका इरादा पत्नी को परेशान करना था। लेकिन, इस षडयंत्र में भी वह फंस गया। नतीजा यह निकला वह मुश्किलों में फंसा और मुकदमा दर्ज हो गया।

यह जानकारी देते हुए www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को भोपाल सायबर सेल ने बताया कि मामला सायबर क्राइम से जुड़ा था। दरअसल, पति ने फर्जी आईडी बनाकर पत्नी को बदनाम करने के लिए वह उटपटांग जानकारियां परिजनों के साथ साझा करता था। यह आईडी पत्नी के नाम से थी लेकिन चलाता उसका पति था। पति—पत्नी का तलाक का विवाद अभी लंबित चल रहा है। पत्नी के परिजनों को वह जर्मनी (Germany) का हैकर बताकर धमकाता था। परिवार की जानकारियां उजागर करने की धमकी देकर वह धमकाता था। इस कारण परिवार दहशत में आ गया। परिवार को लगा कि जरुर किसी हैकर ने जानकारियां उजागर करके बदनाम कर सकता है। शिकायत सायबर सेल की गई। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कोटरा सुल्तानाबाद स्थित आराधना नगर निवासी 27 वर्षीय लावण्य तिवारी (Lavnya Tiwari) को गिरफ्तार किया। जब उसका सामना पीड़ितों से कराया गया तो वह उनका दामाद निकला। आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के अलावा भरण—पोषण का केस चल रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: बिजली विभाग के कर्मचारी समेत दो ने की आत्महत्या

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!