Bhopal Crime: बाइक में लगा रहा था धक्का, सामने मरा भाई

Share

सड़क दुर्घटना में वन विभाग कर्मचारी की दर्दनाक मौत, टक्कर मारने वाली बस जब्त, बस ड्राईवर फरार

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना (Bhopal Road Accident) में वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई। मामला (Bhopal News) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेडी इलाके का है। इस घटना (Bhopal Road Mishap) में मार्मिक पहलू यह है कि घटना (Bhopal Crime) के वक्त उसका छोटा भाई बाइक में धक्का लगा रहा था। दोनों सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने बाइक को उड़ा दिया। पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना में मृत्यु पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बस जब्त कर ली है लेकिन, उसका चालक फरार है।

मौत किस रुप में आ जाए बताया नहीं जा सकता। यह साबित करती है ईटखेड़ी इलाके में हुई दुर्घटना। ईटखेड़ी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 35 वर्षीय मिखाइल माइकल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना गोल खेड़ी के पास हुई थी। मृतक के भाई चार्ली माइकल ने पुलिस को बताया की वह वन विभाग (Bhopal Forest Employee Accident Death) में काम करता था। परिवार भोपाल में फूटा मक्बरा के पास रहता है। घटना वाले दिन वह दोनों घर से गोल खेड़ी में उसकी जमीन देखने के लिए गए थे। वहां से वापस लौटते समय उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। बाइक को धक्का लगाकर दोनों पेट्रोल पंप के लिए सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पाटीदार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बस की चपेट में उसका भाई आ गया था। भाई को देखा तो वह दम तोड़ चुुका था। घटना को अंजाम देने के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद लोगों की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचा गया था। ईटखेड़ी पुलिस ने चालक की बस को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विकलांग होने पर मजाक उड़ाया

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!