328 करोड़ की लागत से बांध नहीं बनने देना चाहते ग्रामीण

Share

जानिए क्यों विकास के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी (Dindori) में ग्रामीणों ने विकास कार्य का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीण 328 करोड़ की परियोजना का विरोध कर रहे है। जिसके लिए बाकायदा राज्य सरकार की परियोजना के खिलाफ ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव भी पारित कर दिए गए है। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

बांध निर्माण के विरोध में आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में हल्ला बोल दिया,सैंकड़ों की तादात में विरोध जताने पहुंचे ग्रामीणों ने पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में मेन गेट के सामने जमकर नारेबाजी की और फिर वहीं धरने पर बैठ गए। दरअसल समनापुर विकासखंड अंतर्गत अंडई गांव में खरमेर नदी पर जलसंसाधन विभाग के द्धारा 348 करोड़ की लागत से बांध बनाया जाना प्रस्तावित है,बांध के कारण अंडई, उमरिया समेत 22 गांव डूब प्रभावित क्षेत्र के दायरे में है लिहाजा ग्रामीण लंबे वक्त से बांध बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं। जिला प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया है और बांध निरस्त की मांग पूरी नहीं होने पर कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

सरकार के खिलाफ प्रस्ताव

सरकारी परियोजना के खिलाफ पांच पंचायतों अंडई, उमरिया, दुगरिया, सलहेघोरी और खामही ने प्रस्ताव पारित किए है। पंचायतों ने संविधान के अनुच्छेद 13 (3) 4 एवम् अनुच्छेद 244 (1 ) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर ये विरोध शुरू किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: शादी के तीन महीने बाद बहू ने दिखाया ससुराल में अपने रंग

Don`t copy text!