Bhopal News: मंदिर—मस्जिद बैर कराते, मेल कराती मधुशाला…

Share

Bhopal News: एक एफआईआर में छुपा दो व्यक्तियों का एक ही काम, इसलिए पुलिस ने ऐसा किया होगा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। हरिवंश राय बच्चन की एक कविता है जो काफी चर्चित रही है। इस कविता में वे कहते हैं कि मंदिर—मस्जिद बैर कराते, मेल कराती मधुशाला। अब आप सोच रहे होंगे कि क्राइम की रिपोर्ट में इसका क्या काम। आप यकीन नहीं करेंगे यह सच है। मामला दो व्यक्तियों के मोबाइल चोरी होने की घटना से जुड़ा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। दोनों व्यक्ति एक—दूसरे को नहीं जानते हैं। वह तो बस शराब दुकान में गए थे। जहां एक व्यक्ति उन दोनों से अलग—अलग समय में टकराया था। जिसके बाद मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने चोरी गए मोबाइल की कीमत करीब 28 हजार रूपए बताई है।

टकराने के बाद कर दिया हाथ साफ

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार दोनों घटनाएं 29 जनवरी की शाम को हुई थी। इसमें रिपोर्ट 65/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी की दर्ज की गई है। आवेदन शैलेंद्र सिंह जाट पिता रमेश बाबू जाट उम्र 50 साल ने दिया। वे लालघाटी के नजदीक वल्लभ नगर में स्थित शांति प्लॉजा में रहते हैं। शैलेंद्र सिंह जाट (Shailendra Singh Jaat) ने पुलिस को बताया कि लालघाटी कलारी पर वे शराब लेने गए थे। तभी एक व्यक्ति आकर उनसे टकराया था। जिसके बाद  विवो कंपनी का मोबाइल गायब हो गया। इसी तरह की घटना वहां मौजूद विपिन शर्मा (Vipin Sharma) के साथ भी हुई। वे गुना जिले के मधुसूदनगढ़ गांव में रहते हैं। उनका 10 हजार रूपए कीमत का मोबाइल चोरी चला गया था। पुलिस को दोनों पीड़ितों ने हुलिया भी बताया है जो कि एक ही व्यक्ति से मेल खाता है। इस आधार पर पुलिस कलारी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पर्यटन की छात्रा से छेड़छाड़
Don`t copy text!