MP Fraud News: आरोपियों के पास से एक टैबलेट, दो मोबाइल के अलावा डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद

भोपाल। फर्जी परीक्षार्थी की मदद करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भोपाल (MP Fraud News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। मिसरोद पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी की मदद करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले रविवार को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के पास से एक टैबलेट, दो मोबाइल फोन के अलावा डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं।
इस तरह रचा पूरा खेल
पुलिस उपायुक्त जोन-2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Dr Sanjay Kumar Agrawal) ने इस संबंध में आधिकारिक रुप से बयान जारी करते हुए मीडिया को बताया कि सोनू कुमार मिश्रा (Sonu Kumar Mishra) पिता श्रीलाल मिश्रा उम्र 21 साल को 20 अप्रैल की दोपहर गिरफ्तार किया गया था। वह बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले का रहने वाला है। फिलहाल बिहार की राजधानी पटना (Patna) में रहता है। सोनू कुमार मिश्रा मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगरसिया स्थित केन्द्रीय विद्यालय (Central School) में बबलेश मीना (Bablesh Meena) की जगह परीक्षा देने आया था। उसके फिंगर प्रिंट नहीं मिले रहे थे। उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सरगना इन्द्रा नगर (Indra Nagar) जगतपुरा जयपुर राजस्थान (Rajasthan) में रहने वाले जसवंत मीणा (Jaswant Meena) और परीक्षार्थी खिलचीपुर थाना सलेमपुर जिला दौसा राजस्थान निवासी 27 वर्षीय बबलेश मीणा ((Bablesh Meena) ) पिता चिरंजी लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह परीक्षा देने के लिए भोपाल फ्लाइट से आया था। यहां उसे एक महंगे होटल में ठहराया गया था। परीक्षा के दौरान बातचीत में उसकी भाषा अलग होने से उस पर वहां तैनात कर्मचरियों को पहले ही शक हो गया था। डीसीपी के मुताबिक पढ़ाई के दौरान सोनू मिश्रा की पहचान जसवंत मीणा से हुई थी। जसवंत ने ही बबलेश मीणा से परीक्षा देने के लिए दस लाख रुपए में सौदा तय किया था। इसमें से उसे चार लाख रुपए सोनू को देना थे। जबकि शेष छह लाख रुपए उसे कमीशन के रूप में मिलने थे। जसवंत ने परीक्षार्थी बबलेश से दो लाख रुपए एडवांस में लिए थे। इसमें से डेढ़ लाख रुपए खुद रख लिए थे। बाकी 50 हजार रुपए उसने सोनू को दिए थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।