Ujjain Road Accident: आधी रात सो रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, तीन की मौत

Share

राजस्थान के जैसलमेर से लौटा था मजदूरों का जत्था, मोहनपुरा में जाने से पहले रात गुजारने रुका था परिवार

Ujjain Road Accident
सांकेतिक चित्र

उज्जैन। (Ujjain Crime News In Hindi) आधी रात सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर ट्रक (Ujjain Road Mishap) चढ़ गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में पति—पत्नी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Ujjain Sleep Labour) हो गई। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के उज्जैन (Ujjain Crime News) शहर का है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

उज्जैन (Ujjain Road Accident Case) स्थित भैरुगढ़ थाना क्षेत्र में हुई यह घटना मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे हुई थी। थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि यह मजदूर परिवार राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaiselmer) से आया था। मजदूर पैदल आए (Ujjain Labour Roadrash) थे इसलिए थक गए थे। मजदूरों का जत्था यहां भैरुगढ़ उन्हेल चौराहे के नजदीक ठहरा हुआ था। यहां चारु माता बावड़ी के नजदीक मजदूर सो रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक जो इंदौर बायपास की तरफ जा रहा था वह चढ़ गया। इस हादसे में उज्जैन के मोहनपुरा निवासी बद्री (Badri Banjara) पिता कैलाश बंजारा उम्र 35 साल, भोली बाई  पत्नी विक्रम 55 साल और उसके पति विक्रम पिता मालीराम 65 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक एमपी—09—एसएस—2169 को जब्त कर लिया है। इधर, पुलिस सुत्रों ने बताया कि यह मजदूर मोहनपुरा पहुंच गए थे। लेकिन, वहां के रहवासियों ने मजदूरों को यह बोलकर घुसने नहीं दिया कि पहले वह कोरोना की जांच कराकर आए। इस संबंध में पुष्टि के लिए भैरुगढ़ थाना प्रभारी जयश्री राम बलदेव (Jaishri Ram Baldev) से संपर्क करने की भी कोशिश की गई। लेकिन, उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: घर में मृत मिली अधेड़ महिला

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!