Alirajpur Crime: बूढ़े मां—बाप को मारने के बाद नौजवान बेटे को गोली मारी

Share
Alirajpur Crime
सांकेतिक फोटो

जमीन विवाद बनी वजह, इलाके में सन्नाटा पसरा, आधा दर्जन आरोपियों की तलाश

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के पिछड़े जिलों में शुमार अलीराजपुर में सनसनीखेज हत्याकांड (Alirajpur Crime) को अंजाम दिया गया। कातिलों ने बड़ी बेरहमी से बूढ़े मां—बाप को मारने के बाद नौजवान बेटे (Brutal Murder) को मार दिया।  घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। तिहरे हत्याकांड (Alirajpur Triple Murder) के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार घटना (Alirajpur Triple Murder) अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना इलाके की है। इस थाना क्षेत्र में भोरण गांव पड़ता हैं। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वारदात सोमवार—मंगलवार की रात दो बजे की बताई जा रही है। घर से चीख—पुकार और गोली की आवाज सुनकर पूरे इलाक में दहशत फैल गई थी। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आरोपियों ने 25 वर्षीय धर्मेंद्र वास्कले को गोली मारी थी। बीच—बचाव करने पहुंचे उसकी मां हजरीबाई पति लटू (58) और पिता लटू पिता भीकला (62) को धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में लटू का सिर धड़ से अलग हो गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी धीरज बब्बर मौके पर पहुंच गए थे। एसडीओपी का दावा है कि अब तक प्रारंभिक (Preliminary Investigation ) जांच में यह सामने आया है कि मृतक परिवार का जमीनी विवाद था। इस विवाद पर इनके पक्ष में फैसला हुआ था। इस फैसले से आरोपी पक्ष नाराज चल रहा था। एसडीओपी ने बताया कि इस मामले में दो सगे भाई अमर सिंह और रुमाल, अमर के बेटे मुकेश, रेम सिंह, सेम सिंह और रूमाल के बेटे लावरिया के खिलाफ हत्या (Alirajpur Triple Murder) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। इसके लिए आरोपियों के संबंधित ठिकानों और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आयशर ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ने से मौत
Don`t copy text!