Satna Crime: एटीएम काट ले गए चोर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

Share

एटीएम में लोड थे 29 लाख रूपए, आधी रात एसबीआई के एटीएम को बनाया निशाना

Satna Crime
सांकेतिक चित्र

सतना। आधी रात एसबीआई के एटीएम (ATM Theft) को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। यह सनसनीखेज घटना सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र  (Satna Crime) की हैं। एटीएम में 29 लाख रुपए लोड थे।
आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन, यह सच है। हेरानी इस बात की है कि रात्रि ​गश्त (Night Patrolling) करने वाली पुलिस को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लगी। सांप निकल जाने के बाद अब पुलिस लाठी पीट रही है। पुलिस का दावा है कि वह बदमाशों का जल्द बेन​काब कर देगी। इसके लिए पुलिस ने एसबीआई से बैंक एटीएम के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। घटना की जानकारी मिलने एसपी सतना रियाज इकबाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्राथमिक जांच में बैंक की लापरवाही सामने आई है। एटीएम में कैश बॉक्स के पास एक हिससा टूटा हुआ मिला था, जिसकी बैंक प्रबंधन ने सुध नहीं ली। इस मामले में पुलिस बैंक को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही हैं।

एटीएम को काटा गया, इसमें गैस कटर (ATM Theft) का इस्तेमाल किया गया। पुलिस अब जिले में इस पैटर्न पर वारदात करने वाले बदमाशों की लोकेशन पता लगा रही है। इसके लिए कई पुराने बदमाशों को थाने में तलब किया गया है। आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक चार पहिया वाहन नजर आया है। पुलिस को एक अन्य संभावना यह है कि वारदात को इंटर स्टेट गिरोह ( Inter State ATM Theft Gang ) ने अंजाम दिया है। इस कारण बैंक एटीएम से बरामद सीसीटीवी फुटेज आस—पास के जिलों से भी शेयर किए हैं। इसके अलावा अन्य जिलो में हुई इस तरह की वारदात का ब्यौरा तलब किया है। बदमाशों का पता लगाने के लिए आधा दर्जन से अधिक टीम काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Forgery: भेल में नौकरी दिलाने का झांसा, झटके लाखों रुपए
Don`t copy text!