Bhopal News: छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी 

Share

Bhopal News: बाइक की 30 तो कार की दो बैटरी उठा ले गए चोर, चार पहिया वाहन के इस्तेमाल की पुलिस को लगी भनक

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। छत के रास्ते दुकान में चोर भीतर घुसे। इसके बाद करीब 32 बैटरी चोरी कर ले गए। जिसमें 30 बाइक तो दो कार की भारी—भरकम बैटरी थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज इलाके में हुई। फिलहाल पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। हालांकि पुलिस को पता चला है कि वारदात के लिए चोरों ने चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया था। जिसके संबंध में सीसीटीवी फुटेज की मदद से वह संदेहियों का पता लगा रही है।

इस कंपनी का माल चोरी गया

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में शिकायत अशोक कुमार गंगवानी (Ashok Kumar Gangwani) पिता स्वर्गीय जेठानंद गंगवानी उम्र 55 साल ने दर्ज कराई। वह लाल घाटी(Lal Ghati) इलाके में रहते हैं। अशोक कुमार गंगवानी की छोला रोड पर श्रीओम मार्केटिंग (Shri Om Marketing) नाम से दुकान है। चोरों ने इसी दुकान को अपना निशाना बनाया था। दुकान में छत के रास्ते चोर घुसे थे। पुलिस ने 589/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह प्रकरण 12 अगस्त को दर्ज किया। चोरी गई बैटरी एक्साइड कंपनी की थी। प्राथमिक जांच में पुलिस को चार पहिया वाहन के इस्तेमाल की जानकारी मिली है। जिसके संबंध में पुलिस के अधिकारी पता लगा रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: टोटके वाला बताकर किया ऐसा बदनाम
Don`t copy text!