Bhopal News: पीएनबी बैंक मैनेजर को इन चार लड़कों पर जानिए क्यों है शक

Share

Bhopal News: वॉयरलैस में संचार अधिकारी के दिल्ली जाते ही मकान के पिछले हिस्से को तोड़कर भीतर घुसे चोर

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चार चोरियों की वारदातों से जुड़ी है। इसमें एक मामले में पीएनबी के मैनेजर थाने में पहुंचे है। वहीं एक महिला अधिकारी के मकान का पिछला हिस्सा तोड़कर चोर माल बटोर ले गए। यह घटनाएं कोलार, कोहेफिजा, शाहपुरा और जहांगीराबाद थाने में दर्ज की गई है।

ससुराल गया था परिवार

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 23 अगस्त की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया गया है। घटना की शिकायत बैरागढ़ चीचली निवासी 33 वर्षीय मलखान सिंह पिता दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने दर्ज कराई है। उसके मकान से बैग में रखे टाप्स, गैस सिलेंडर, नकदी 1700 रुपए, करधौनी, एक क्विंटल गेहूं, किराना सामान बटोर ले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत का खुलासा नहीं किया है। घटना के वक्त मलखान सिंह (Malkhan Singh) परिवार के साथ सीहोर ससुराल गया हुआ था। इसी तरह कोहेफिजा थाना पुलिस ने 23 अगस्त की दोपहर एक बजे धारा 457/380 का केस दर्ज किया है। घटना बीडीए कॉलोनी लालघाटी इलाके की है। शिकायत शहनवाज खान पिता शाहिद मोहम्मद खान उम्र 46 साल ने दर्ज कराई है।

पीएनबी मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि शहनवाज खान (Shahnawaz Khan) बहन के घर इंदौर गया था। वापस आने पर मकान का ताला टूटा मिला। चोर दूसरी मंजिल में ग्रिल काटकर पूरे घर की तलाशी लेने के बाद एक किलो चांदी की पायल, 15 हजार रुपए समेत करीब 50 हजार रुपए का माल बटोर ले गए। इधर, शाहपुरा थाना पुलिस ने धारा 380 सादा चोरी का केस दर्ज किया है। शिकायत रवींद्र वर्मा पिता प्यारेलाल वर्मा उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। वे पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर है। रवींद्र वर्मा (Ravindra Verma) का मोबाइल घर से गायब है। उन्होंने पिंटू विश्वकर्मा और उनके चार साथियों पर शक जताया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने जहर खाकर दी जान

पुरानी जेल परिसर में चोरी

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 23 अगस्त की दोपहर लगभग एक बजे धारा 457/380 का केस दर्ज किया गया है। शिकायत 37 वर्षीय सविता रानी (Savita Rani) ने दर्ज कराई है। घटना पुरानी जेल में बने स्टाफ क्वार्टर की है। वे वॉयरलैस में सहायक संचार अधिकारी हैं। घटना 14 अगस्त की रात से शुरु हुई थी। वे दिल्ली (Delhi) गई थी। वहां से 23 अगस्त को वापस आने पर चोरी का पता चला। चोर पिछला गेट तोड़कर सोने की चेन, पांच हजार रुपए, पानी गर्म करने की रॉड, प्लास, पेचकस, टोटी समेत अन्य सामान ले गया। पुलिस (Bhopal News) ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 45 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!