Bhopal News: पीएचक्यू के रिटायर्ड हवलदार का बेटा लापता

Share

Bhopal News: भारी रकम लेन—देन को लेकर सामने आ रही है बात

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पीएचक्यू से रिटायर्ड एक हवलदार (Retired Constable Sun News) का बेटा लापता है। घटना तीन महीने पुरानी है। जिसकी रिपोर्ट अब दर्ज की गई है। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के पिपलानी इलाके की है। थाने में मिसिंग की एफआईआर उसके पिता ने लॉज कराई है। शुरुआती जांच में भारी रकम को लेकर चल रहे विवाद (Bhopal Gaban Case) की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी एंगिल से जांच कर रही है। इधर, शाहजहांनाबाद इलाके से भी एक वयोवृद्ध लगभग आठ महीने से लापता है। जिसकी शिकायत थाने में उसके बेटे ने दर्ज कराई है।

पहले भी लापता हो चुके थे पिता

पिपलानी थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे एक गुमशुदगी 153/21 दर्ज किया है। शिकायत बाबूलाल यादव (Babulal Yadav) ने दर्ज कराई है। गुम रामानंद यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 45 साल है। वह जेके रोड़ ​के नजदीक नैनागिरी इलाके में रहता है। बाबूलाल यादव पीएचक्यू में हवलदार के पद से ​रिटायर्ड हुए हैं। उन्हें 20 साल से पेंशन मिल रही है। रामानंद यादव शादीशुदा (RamaNand Yadav Missing Case) है। उसकी पत्नी और एक बेटी भी है। दोनों ससुराल में रहती है। वह 5 अक्टूबर को घर से लापता हुआ ​था। परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश भी की थी। लेकिन, उसका नंबर बंद जा रहा था। परिजन यह सोचकर निश्चिंत थे की वह लौट आएगा। लेकिन, तीन महीने बीतने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो पिता ने थाने जाकर उसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों ने बताया रामानंद यादव ने काफी लोगों से उधार ले रखा था। इस कारण वह परेशान चल रहा था। इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस गुमशुदगी 90/21 दर्ज किया है। शिकायत कसेरापुरा गली नबंर—2 निवासी 21 वर्षीय मनीष थानवानी ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता पुरूषोत्तम थानवानी (Purushottam Thanwani) उम्र 60 साल घर से लापता है। उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है। कभी भी चले जाते थे फिर लौट आते थे। इस बार वह 8 मई से लापता हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation news: आरजीपीवीवी की छात्रा से घर में घुसकर छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Dilip Buildcon Raid
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!