Bhopal News: नगर निगम के वार्ड प्रभारी की मुश्किलें बड़ी

Share

Bhopal News: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान प्रकरण दर्ज, वायरल वीडियो में अधजले राष्ट्र ध्वज की पोटली को न ले जाने की अपील करते हुए

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। भरत नगर के वार्ड 50 कार्यालय के सामने जलाए जा रहे राष्ट्र ध्वज के अपमान मामले में नगर निगम के वार्ड प्रभारी की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, घटना को लेकर एक सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। इससे पहले मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) को टारगेट करके यह वीडियो प्र​चारित किया जा रहा था। दो घंटे बाद राजनीति ने पासा पलटा और कांग्रेस मुखर होकर मैदान पर उतर आई। इस मामले में शाहपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला जिसे सतही स्तर का बनाया गया

कांग्रेस (Congress) की तरफ से शाहपुरा (Shahpura) थाने में बकायदा ज्ञापन भी सौंपा गया। इस ज्ञापन की कॉपी पुलिस कमिश्नर और नगर निगम आयुक्त को भी दी गई। शिकायत शर्मिला करोले (Sharmila Karole) और नवीन चौबे (Navin Chaubey) की तरफ से हुई थी। लेकिन, पुलिस ने प्रकरण हेमंत कोठारी (Hemant Kothari) की शिकायत पर दर्ज किया है। कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि भाजपा के कैंपेन ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Titanga) अभियान के तहत नगर निगम (Nagar Nigam) की तरफ से यह राष्ट्र ध्वज (National Flag) खरीदे गए थे। यह राष्ट्रीय ध्वज वार्ड—50 में स्थित कार्यालय के सामने जलाया जा रहा था। झंडे के जलने और उसे समेटकर पोटली में रखने को लेकर एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। इसमें वार्ड प्रभारी जितेंद्र चौहान (Jitendra Chauhan) , पार्षद के रिश्तेदार मुकेश ​बबिसा (Mukesh Babisa) भी दिखाई दे रहे है। यह दोनों ही मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं एक सफाई कर्मचारी महिला विरोध करने वाले से घटना को लेकर सफाई देते हुए माफी मांग रही थी। कांग्रेस का आरोप है कि राष्ट्र ध्वज के अपमान के इस मामले में शाहपुरा थाने पर राजनीतिक दबाव है। जिस कारण पूरे प्रकरण को सतही स्तर का बनाया जा रहा है। शाहपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण 259/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!