Bhopal News: परिजनों ने अपेक्स अस्पताल में कराया था भर्ती, काफी संघर्षों के बावजूद नहीं बचा सके उसकी जान

भोपाल। कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन इलाज के लिए अपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अप्रैल की सुबह दस बजे की है। मनोज रामनानी (Manoj Ramnani) पिता भगवानदास रामनानी उम्र 45 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्हें इलाज के लिए स्पंदन अस्पताल (Spandan Hoapital) ले जाया गया था। वहां से मनोज रामनानी को परिजन हालत नाजुक होने पर अपेक्स अस्पताल (Apex Hospital) लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान दोपहर तीन बजे मौत हो गई। वे बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित बी न्यू कॉलोनी में रहता था। उसकी कपड़े की दुकान है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उन्होंने ज़हरीला पदार्थ खाया है। हालांकि उसकी कोई ठोस वजह अभी पुलिस को पता नहीं चली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान नहीं हो पाए है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अशोक सिंह (HC Ashok Singh) कर रहे हैं। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 14/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।