Bhopal News: कारोबार में घाटा होने से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला, शव पीएम के लिए भेजा गया, पत्नी निजी स्कूल में टीचर

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। कारोबार में घाटा होने से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि कारोबार की वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था। इसी बात को लेकर वह चिंतित रहता था। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भतीजे ने दी थी पुलिस को खबर

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार जूड माइकल (Jude Michael) पिता सिरल माईकल उम्र 58 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह कोलार रोड स्थित गेहूंखेडा में रहता था। मृतक की पत्नी सेंट मेरी स्कूल में जॉब करती थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी स्कूल से 14 नवंबर की दोपहर तीन बजे घर आई तो फांसी के फंदे पर लटका मिला। पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो फंदे से उतारकर चैक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना मृतक के भतीजे शुभम माइकल (Shubham Michael ) ने दी थी। मृतक दस साल पहले वीडियोग्राफी का काम करता था। अभी कुछ नहीं कर रहा था। जूड माइकल का एक लड़का है। वह बारहवीं कक्षा में पढता है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने चार साल पहले लौंग—इलायची का कारोबार किया तो घाटा हो गया था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक पर कर्ज था। वह इसी बात को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहा था। मामले की जांच एसआई राजकुमार उइके (SI Rajkumar Uikey) कर रहे है। कोलार रोड पुलिस मर्ग 112/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Domestic Violence: हाथों में मेहंदी लगाकर युवती थाने पहुंची
Don`t copy text!