MP Political News: ओबीसी पर बुलाई पत्रकार वार्ता में सपा नेता पानी—पानी

Share

MP Political News: मास्क को लेकर सपा नेता गृहमंत्री को कोस रहे थे, जब उनसे सवाल पूछा तो यह बोलकर बचते रहे

MP Political News
भोपाल में स्थित समाजवादी पार्टी का तुलसी नगर स्थित कार्यालय— फाइल फोटो।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति (MP Political News) में इन दिनों पिछड़ा वर्ग को लेकर खींचतान मची हुई है। इसी विषय को लेकर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय मीडिया से मुखाबित हो रहे थे। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति भी बांटी थी। जिसमें वे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बिना मास्क में होने और घुमने को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। जब हमने उनके ही मास्क को लेकर सवाल पूछ लिया तो उन्होंने आजू—बाजू में बैठे कार्यकर्ताओं को मास्क खरीदने के लिए पहुंचा दिया।

सिर्फ राजनीति करती आई है भाजपा—कांग्रेस

पत्रकार वार्ता में यश भारतीय ने दावा किया कि वर्ष 2002 में अनुसूचित जाति—जनजाति के बैकलॉग पदों को भरने के लिए सितंबर, 2002 में विशेष भर्ती अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी। हालांकि उसकी अवधि बढ़ाई जाती रही। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पिछले कार्यकाल के दौरान 18 हजार पदों को भरने के लिए चिन्हित किया था। प्रदेश में अभी एक लाख से ज्यादा पद बैकलॉग के पद खाली है। यह पद स्वास्थ्य, शिक्षा, गृह और राजस्व विभागों के हैं। सबसे ज्यादा लगभग 14 हजार पद स्वास्थ्य विभाग के खाली है। इसके बावजूद भाजपा—कांग्रेस हमेशा से पिछड़ा वर्ग के साथ राजनीति करती चली आ रही है।

नेता की तारीफ सवाल पूछा तो चुप्पी

MP Political News
तुलसी नगर स्थित सपा कार्यालय में सपा यूथ विंग के अध्यक्ष यश भारतीय बिना मास्क पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए।

सपा नेता यश भारतीय (Yash Bhartiya) ने कहा कि ओमिक्रोन आने वाला है। यह चेतावनी सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने की थी। इसके बावजूद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसको गंभीरता से नहीं लिया। इतना ही नहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narrottam Mishra) के बिना मास्क मीडिया में आने को लेकर भी उन्होंने तंज किया। पंचायत चुनाव में देरी को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर रुचि नहीं रखती है। जब उनसे हमने बिना मास्क उनके भी पत्रकार वार्ता करने को लेकर सवाल पूछा तो वे हक्का—बक्का हो गए। आप यह पूरा वीडियो हमारे फेसबुक के The Crime Info पेज पर भी जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तीन में से दो के खिलाफ एक दिन पहले भी दर्ज हुआ मुकदमा

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

 

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!