व्हाट्सएप पर लेता था हथियार की बुकिंग

Share

डील में शामिल दूसरे लोगों के खोले राज, नया खुलासा करने की तैयारी, जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी

भोपाल। एसटीएफ ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह खंडवा से पिस्टल की फोटो भेजकर ग्राहक से आर्म्स डील करता था। दाम फिक्स होने के बाद एडवांस लेकर 10 दिन में देता था सप्लाई। 5 पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। उसे एसटीएफ व क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात रेसकोर्स रोड केसर बाग अपार्टमेंट के पास से पकड़ा है।

बदमाश जब सेन्ट्रल जेल में हत्या के प्रयास के मामले में बंद था तभी उसकी एक हथियार तस्कर से दोस्ती हुई। बाहर निकलकर पिस्टलों की तस्करी करने लगा। पकड़ा गया बदमाश खंडवा से पिस्टल लेकर अंचल में सप्लाई करता था। मंगलवार रात एसपी नवनीत भसीन को सूचना मिली थी कि मुरैना के लिए एक युवक काफी मात्रा में हथियार लेकर जाने वाला है। सूचना देने वाले ने युवक का हुलिया बताते हुए उसकी लोकेशन रोडवेज बस स्टैंड तिराहा केसर बाग अपार्टमेंट के पास रेसकोर्स रोड की बताई थी। जिस पर तत्काल एसटीएफ की ग्वालियर टीम व क्राइम ब्रांच की टीम को घेराबंदी के लिए लगाया गया। जब टीम केसर बाग अपार्टमेंट के पास खड़े होकर हथियार तस्कर का इंतजार कर रही थी तभी सूचना देने वाले के बताए अनुसार हुलिया का एक युवक पीठ पर लाल रंग का बैग टांगकर आता दिखा। पुलिस की टीम ने उसको आने दिया। जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास आकर किसी वाहन का इंतजार करने लगा। तभी उसे हिरासत में ले लिया। बैग की तलाशी लेने पर 32 बोर की पांच पिस्टल, पांच कारतूस मिले। आरोपी की पहचान मुरैना दिमनी के गांव कचनोंध निवासी श्यामू उर्फ श्याम सिंह (26) पुत्र रामवीर सिंह तोमर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसने बताया कि कुछ महीने पहले ही जेल में उसे एक बंदी से दोस्ती हुई थी। जिसने उसे बताया कि वह पिस्टल का कारोबार करेगा तो हर माह 1 लाख से ज्यादा कमाएगा। इसके बाद से वॉटसएप पर वह उसे पिक्चर भेजता था और वह ग्राहक को दिखाकर डील करता था। साथी की तलाश की जा रही है।
6 हजार रुपए में लाया था एक पिस्टल
पकड़े गए बदमाश श्यामू तोमर ने पुलिस को बताया है कि वह प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवक से 6 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से पांच पिस्टल लेकर आया था। पिस्टलों को वह मुरैना ले जा रहा था। यहां 16 से 17 हजार रुपए में आसानी से बेच देता। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह मुरैना में किस सप्लाई करने जा रहा था।

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस विधायक को भाजपा में आते ही मिला वेलकम गिफ्ट
Don`t copy text!