Bhopal Property Fraud: मृत व्यक्ति की जमीन अपनी बताकर बेची 

Share

Bhopal Property Fraud: बेटियों के नाम जमीन का ट्रांसफर करते वक्त उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, देवर, जेठ, ननद और भाभी के खिलाफ की थी वृद्धा ने शिकायत, बिल्डर की भूमिका संदेहास्पद, दो एकड़ जमीन का हुआ था सौदा

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मरे हुए एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड करीब दो एकड़ जमीन को बेच दिया गया। ऐसा करने के पहले उसके मालिकाना हक को बदला गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। ऐसा करने वाले लोग मरे हुए व्यक्ति के रिश्तेदार हैं। जिन्होंने लाखों रुपए में एक बिल्डर के साथ यह सौदा किया ​था। यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता ने अपनी दो ​बेटियों के नाम जमीन को रजिस्टर्ड करने के लिए एसडीएम के समक्ष आवेदन दिया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल पांच आरोपी बनाए हैं। अभी बिल्डर की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।

जमीन कितने में बिल्डर को बेची सामने आना बाकी

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) पुलिस ने बताया इस मामले की शिकायत नाज बेगम (Naj Begam) पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद युनूस ने दर्ज कराई थी। वह जहांगीराबाद (Jahangirabad)  स्थित जिंसी में अफजल कॉलोनी (Afzal Colony) में रहती है। पीड़िता की दो बेटी नजीफा और इर्तिका हैं। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद इल्यास, मोहम्मद अयाज, नसीम बानो और मेहजबी के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण 641/24 दर्ज कर लिया है। यह सभी आरोपी नाज बेगम के दिवंगत पति के रिश्तेदार है। आरोपियों ने मोहम्मद युनूस (Mohammed Yunus) के हिस्से की जमीन को फर्जी तरीके से बेचा और उसका ट्रांसफर किया है। यह जमीन अयोध्या नगर स्थित नरेला शंकरी (Narela Shankari) में हैं। पीड़िता के पति का 10 जून, 2004 को निधन हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति के मरने के चार साल बाद पति के भाई और बहनों ने यह फर्जीवाड़ा किया। मोहम्मद युसूफ और नसीम बानो (Naseem Bano) कोतवाली स्थित यूनानी सफाखाना के पास रहते हैं। जबकि मोहम्मद अयाज (Mohammed Ayaz) , मोहम्मद इलियास (Mohammed Iliyas) और मेहजबी कोहेफिजा में कलेक्टर कार्यालय के सामने उनका मकान है। पीड़िता को इस बात की खबर तब मिली जब आरोपियों ने श्रीराम कंस्ट्रक्शन (Shriram Construction) के पार्टनरों में शामिल राजीव गुप्ता (Rajeev Gupta) को वह जमीन बेची। यह बात तब उजागर हुई जब पीड़िता ने उसके पति के नाम की जमीन को अपनी बेटियों के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए गोविंदपुरा एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में आवेदन लगाया। यह सारा फर्जीवाड़ा परी बाजार (Pari Bazar) स्थित पंजीयक कार्यालय (Registrar Office) में हुआ था। जिस कारण शाहजहांनाबाद ​थाना पुलिस को प्रकरण जांच के लिए सौंपा गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पान की गुमठी को भी चोरों ने नहीं बख्शा
Don`t copy text!