Bhopal News: उतर रहे यात्री पर लो फ्लोर बस का पहिया चढ़ा

Share

Bhopal News: अवधपुरी के विद्या सागर में स्थित सबसे आखिरी स्टापेज पर हुई यह भीषण दुर्घटना, एम्स से ​डिस्चार्ज कराकर नाहर अस्पताल ले गए परिजन

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। लो फ्लोर बस की लापरवाही से जुड़ी यह खबर है। दुर्घटना एसआर—5 रूट की बस से हुई थी। मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाने में पहुंचा है। यहां एसआर—5 रूट का आखिरी बस स्टाप विद्या सागर है। यहां शहर से आने वाले यात्रियों को ड्रायवर बस घुमाकर पार्क करने के बाद ही उतारते हैं। इस बीच जोखिम लेकर उतरने की कोशिश करने वाले कई यात्री जख्मी हुए हैं। ऐसा ही ताजा हादसा हुआ है। जिसमें एसआर—5 रूट की बस ने यात्री के पैरों पर पहिया चढ़ा दिया। अभी उस बस का नंबर नहीं मिला है जिससे दुर्घटना हुई थी। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटैज की मदद ले रही है।

बस स्टाप पर जीजा को लेने पहुंचे साले ने देखी घटना

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 जनवरी की दोपहर लगभग एक बजे हुई थी। जिसकी शिकायत 15/23 धारा 279/337 लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने की हुई है। पुलिस ने एफआईआर हेमंत सिकरवार पिता स्वर्गीय मैयादीन सिकरवार उम्र 32 साल के बयानों पर दर्ज की है। वे अवधपुरी स्थित बीडीए कॉलोनी में एक नंबर सेक्टर में रहते हैं। हेमंत सिकरवार (Hemant Sikarwar) ने बताया कि उनके जीजा अजय सिकरवार (Ajay Sikarwar) पिता अशोक कुमार उम्र 30 साल शाहजहांनाबाद स्थित कबीटपुरा इलाके में रहते हैं। वे अपने ससुराल मुलाकात करने आ रहे थे। जिसके लिए एसआर—5 (SR-5) रूट पर वे सवार हुए थे। अजय सिकरवार के पैर पर बस का पहिया चढ़ गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित चलती बस से उतरते वक्त गिर गया था। इसी दौरान लो फ्लोर बस का पहिया चढ़ गया था। वहां जीजा को अपने घर ले जाने के लिए पहले से खड़े हेमंत सिकरवार ने एम्बुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में जख्मी को भर्ती कराया। इसके बाद परिजन इलाज के लिए उन्हें नाहर अस्पताल (Nahar Hospital) ले गए।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot Case: राजधानी में बेखौफ लुटेरे, एक सप्ताह में चौथी वारदात
Don`t copy text!