Bhopal News: स्कूल वैन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: भेल में आउटसौर्स महिला कर्मचारी को ड्यूटी में छोड़कर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा पति

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। स्कूल वैन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बाइक चला रहा व्यक्ति पत्नी को भेल में स्थित ड्यूटी पर छोड़ने जा रहा था। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके में हुई।

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) पुलिस के अनुसार शिकायत 389/23 थाने पहुंचकर प्रमोद मिश्रा (Pramod Mishra) पिता शिवमूर्ति मिश्रा उम्र 48 साल ने दर्ज कराई। वे सेमरा स्थित न्यू राजीव नगर (Rajeev Nagar) में रहते हैं। वे गोविंदपुरा स्थित आईएसबीटी के नजदीक सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी (CMS Security Company) में नौकरी करते हैं। प्रमोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग पौने सात बजे हुई थी। वे पत्नी हेमलता मिश्रा (Hemlata Mishra) को भेल स्थित ब्लॉक नंबर छह छोड़ने बाइक एमपी—04—क्यूई—6474 से जा रहे थे। तभी रूचि रेस्टोरेंट (Ruchi Restaurant) के सामने तेज रफ्तार स्कूल वैन (School van) एमपी—07—एचए—5274 के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में पति—पत्नी बाइक से गिर गए थे। जिसके बाद वैन वाला वहां से तुरंत भाग गया। दुर्घटना के बाद पीड़ित भेल (BHEL) में पत्नी को ड्यूटी पर छोड़कर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस ने धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Anti Mafia Campaign: बिकती सरकारी जमीन पर मौन रहे अफसर
Don`t copy text!