Bhopal News: फिटनेस की स्थिति जानने मोटर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर स्कूल बस का करेंगे निरीक्षण

Share

Bhopal News: सत्तारूढ़ सरकार के विधायक भगवानदास सबनानी के सरकारी आवास के नजदीक परिवहन व्यवस्थाओं में चल रही बंदरबाट हुई उजागर तो भोपाल आरटीओ जितेन्द्र शर्मा को निलंबित किया, जांच अधिकारी को भी बदला गया, मोटर यान अधिनियम की तीन धाराएं भी लगाई गईं, आरोपी स्कूल बस का ड्रायवर भूमिगत, आईपीएस स्कूल प्रबंधन को नोटिस देगी पुलिस

Bhopal News
आईपीएस स्कूल की वह बस जिसने सड़क पर तांडव मचाया।File Photo

भोपाल। बाणगंगा चौराहे के नजदीक भीषण सड़क हादसे के बाद सक्रिय हुआ पुलिस और प्रशासन का महकमा ताबड़तोड़ फैसले ले रहा है। इस मामले की जांच टीटी नगर (Bhopal News) थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने स्कूल बस की जांच मोटर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर से कराने का फैसला किया है। वहीं प्रकरण में मोटर यान अधिनियम की तीन धाराएं बढ़ा दी गई है। इससे साफ है कि स्कूल बस को आसानी से जमानत भी नहीं मिल सकेगी। वहीं बस का ड्रायवर भी भूमिगत हो गया है।

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने के संकेत

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में शुरुआती जांच एएसआई जितेंद्र यादव (ASI Jitendra Yadav) को सौंपी गई थी। लेकिन, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अब जांच अधिकारी बदल दिया गया है। यह प्रकरण एसआई अकल सिंह (SI Akal singh) जांच करेंगें। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) की तरफ से स्कूल बस (School Bus) एमपी—04—पीए—0712 के ब्रेक फेल होने से संबंधित बात की पुष्टि के लिए पुलिस शाखा के एमटीओ से अभिमत मांगा जा रहा है। जिसके लिए वे बस में आकर उसका फिटनेस और तकनीकी जांच करेंगें। इसके अलावा टीटी नगर थाना पुलिस आईपीएस स्कूल (IPS School) से बस को अटैच करने से संबंधित एग्रीमेंट मांगने के लिए नोटिस दे रहा है। पुलिस की तरफ से प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई करने के संकेत दिए जा रहे हैं।

यह है पूरा मामला जिसके बाद हरकत में आया प्रशासन

टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र स्थित भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी (MLA Bhagwandas Sabnani) के सरकारी बंगले के नजदीक 12 मई की सुबह लगभग 11 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ था। स्कूल बस एमपी—04—पीए—0712 का चालक रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ जा रहा था। बाणगंगा चौराहे (Banganga Chauraha) के नजदीक रेड सिग्नल पर दर्जनों वाहन खड़े थे। जिन्हें रौंदते हुए बस रुकी थी। उसी बस के पहिए के नीचे आकर मोपेड सवार निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित मुल्ला कालोनी (Mulla Colony) निवासी 30 वर्षीय आयशा खान (Aysha Khan) पुत्री जाहिद खान की मौत हो गई थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी फरोज, उसका साथी रसीदिया स्कूल (Rasidia School) के पास रहने वाला रईस गंभीर रुप से घायल है। दोनों हम्माली का काम करते हैं। इसके अलावा सवारी छोड़कर लौट रहे स्विफ्ट डिजायर कार (Car) के चालक गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को भी चोटें आई है। इसके अलावा मामूली चोटें जिन्हें आई वे इलाज कराकर चले गए। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस को मौके पर क्षतिग्रसत तीन दो पहिया वाहन और एक कार मिली है। टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 26/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इंजीनियरिंग छात्र से बदमाशों ने छीना मोबाइल

अगले महीने होनी थी शादी

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस आईपीएस स्कूल की है। लेकिन स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कुछ समय पहले वह बेच चुके हैं। हालांकि आरटीओं में अब भी बस स्कूल संचालक के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे में मृत आयशा खान बीएएमएस करने के बाद जेपी अस्पताल (JP Hospital) में छह माह से बतौर इंटर्न काम कर रही थी। वह हादसे के समय अस्पताल से लौटकर घर जा रही थी। उसके पिता जबलपुर (Jabalpur) में एक सरकारी बैंक में मैनेजर हैं। वह अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी शादी अगले माह 14 जून को होनी थी। उसकी शादी को लेकर परिवार तैयारी भी कर रहे थे। जिस स्कूल बस से हादसा हुआ उसका फिटनेस नवंबर 2024 में एक्सपायर हो चुका था। बस का बीमा भी समाप्त हो गया था। जांच के बाद टीटी नगर थाना पु​लिस ने प्रकरण 375/25 दर्ज कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने सख्ती

Bhopal News
भोपाल यातायात पुलिस—फाइल फोटो

इधर, दुर्घटना के बाद भोपाल यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गया है। 19 मई की सुबह से ही शहर के 19 चैक पाइंट पर स्कूल—कॉलेज बस के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने आनंद नगर, जेके रोड, मिसरोद, रातीबड़, करोंद समेत कई अन्य ऐसे पाइंट चिन्हित करके जिन इलाकों से स्कूल—कॉलेज बस गुजरती हैं वहां चैकिंग शुरु कर दी है। इस काम में चार जोन के 07 निरीक्षकों को लगाया गया है। हालांकि स्कूल—कॉलेज में अवकाश होने के चलते कुछ वाहन ही सड़क पर चलते नजर आए। वाहन चैकिंग के दौरान बसों का फिटनेस, बीमा और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार निरीक्षण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   शिवसेना नेता की हत्या का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!