Satna Crime : ढाबे पर जाकर आया याद कि बच्ची लापता है

Share

Satna Crimeमैहर दर्शन करके लौट रही मासूम Kidnap, Cctv कैमरे में कैद हुआ युवक, सतना जिले में फिर बच्ची की लापता होने से सहमा जिला

भोपाल। प्रदेश का सतना (Satna Crime) जिला डकैतों के कारण काफी सुर्खियों में रहा हैं। हालांकि इससे कहीं ज्यादा भगवान कामतानाथ की नगरी या फिर मैहर के कारण भी जाना जाता है। लेकिन, एक महीने से यहां हुई अपहरण की घटनाओं से लोग से ज्यादा पुलिस का महकमा ज्यादा परेशान चल रहा है। हाल ही में तेल कारोबारी के दो जुडवा बेटों प्रियांश और श्रेयांश की निर्मम हत्या अपहरण के बाद कर दी गई थी। इन मासूमों का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि इधर रीवा के एक परिवार की मासूम बच्ची लापता हो गई। शहर में प्रियांश और श्रेयांश जैसे हालातों को लेकर फिर चिंता जताई जाने लगी हैं।

एसपी सतना संतोष सिंह गौर का कहना है कि मामला इतना संगीन नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि बच्ची भटक गई है। उसको एक व्यक्ति के साथ आते-जाते देखा गया हैं। हमें सीसीटीवी फुटैज मिल गए हैं। एसपी ने बताया कि परिवार दो वाहनों से मैहर दर्शन करने आया था। दोनों वाहनों में बच्ची सवार नहीं हो सकी। दोनों वाहन में बैठे परिजन एक-दूसरे के वाहन में बच्ची के रहने को लेकर आश्वस्त थे। लगभग 25 किलोमीटर आगे ढाबे में जाने पर बच्ची के लापता होने की जानकारी परिवार को लगी। मैहर देवी दर्शन करने आए एक परिवार की सात साल की बेटी का अपहरण हुए तीन दिन बीत चुका है पर अब तब पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

यह भी पढ़ें:   Hardcore Dacoit : नाम भोला पर 13 साल में पांच हत्या और आधा दर्जन डकैती

तलाश पर कामयाबी से कोसों दूर

सीसीटीवी के जरिए एक संदिग्ध युवक की तस्वीर जरूर निकाली है, जिसके साथ बालिका मैहर के कटनी तिराहा पर आखिरी बार देखी गई। अरकण्डी चौकी प्रभारी एचएल मिश्रा अपनी टीम के साथ उस संदिग्ध युवक की तलाश करते हुए बालिका के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि मासूम के बारे में सुराग मिल सके। परिवार रीवा जिले के ग्राम मिसिरगवां पोस्ट मऊगंज निवासी शिवलाल साकेत का है। वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को दर्शन करने मैहर गए थे। दर्शन के बाद सभी लौटे और सीढ़ी के पास दुकानों से खरीदारी करने लगे। इस बीच उनकी बेटी आशिकी साकेत (7) लापता हो गई। दिनभर तलाश करने के बाद साकेत परिवार शाम को पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा।

थानों में भेजी गई तस्वीर
जिस संदिग्ध युवक की तस्वीर कटनी तिराहा के सीसीटीवी कैमरे से निकाली गई है उसे पीडि़त परिवार को भी दिखाया गया। लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। ऐसे में संदेह है कि कोई अपरिचित व्यक्ति बच्ची को बहला कर अपने साथ लेकर गया है। उसका इरादा क्या है? यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। मैहर कोतवाली से जिले के सभी थानों में संदिग्ध की तस्वीर भेजी गई है।

Don`t copy text!