Bhopal News: सहारा इंडिया कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार 

Share

Bhopal News: निवेश कराने का झांसा देकर सैंकड़ों लोगों की करोड़ों रूपए की रकम हड़पने का मामला, सात महीने से चल रही थी आरोपी की तलाश

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सहारा इंडिया कंपनी के एक डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा इसी साल दर्ज किया था। आरोपी की तलाश करीब सात महीने से चल रही थी। आरोपी की निगरानी में निवेशकों को पॉलिसी और स्कीमों में फायदा दिलाने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है।

अभी भी कई मामले अदालत में लंबित

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एमपी नगर (MP Nagar) पुलिस ने जनवरी, 2023 में 40/23 धारा 420/409/120—B (जालसाजी, गबन और साजिश के तहत प्रकरण) दर्ज किया था। जिसमें आरोपी सहारा इन्डिया कम्पनी (Sahara India Company) के डायरेक्टर करनेश अवस्थी (Karnesh Awasthi) पिता राम कुमार अवस्थी उम्र 56 साल को बनाया गया था। वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित एच—सेक्टर में रहता था। गिरफ्तारी की कार्रवाई टीआई सुधीर अरजरिया, एसआई आरके मिश्रा की निगरानी में की गई। करनेश अवस्थी ने सैंकड़ों लोगों से कंपनी में निवेश कराया था। जिसके बाद रकम का भुगतान नहीं करने पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी के खिलाफ अभी भी कई मामले में अदालत में लंबित चल रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कांस्टेबल ने गर्भवती होने के बाद शादी करने से किया इंकार 
Don`t copy text!