Bhopal News: सड़क हादसों में चार व्यक्तियों की गई जान 

Share

Bhopal News: दो मामलों में दर्ज है थाने में एफआईआर, दो घटनाओं में आरोपी वाहन चालक का पता लगा रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग—अलग चार सड़क हादसों में चार व्यक्तियों की जान चली गई। यह दुर्घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स, अयोध्या नगर और निशातपुरा इलाके में हुई थी। इसमें से दो मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि दो प्रकरणों की जांच अभी पुलिस कर रही है। निशातपुरा इलाके में हुई दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।

एम्बुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचाकर दर्ज कराई रिपोर्ट

श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार 8 जून की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे दुर्घटना हुई थी। हादसे में मोपेड सवार एमपी—04—एसआर—3138 को चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। उसे पीछे से आ रहे ट्रैक्टर (Tractor) एमपी—04—एएच—0322 के चालक ने टक्कर मारी थी। टक्कर लगने के बाद मोपेड सवार सड़क पर गिर गया था। जिसके बाद पेट पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया था। श्यामला हिल्स पुलिस मर्ग 13/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रकरण की जांच एसआई हरिओम गोस्वामी (SI Hariom Goswami) कर रहे हैं। मर्ग जांच के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ 74/23 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, दुर्घटना में आई चोट और मौत होने का प्रकरण) दर्ज किया है। शिकायत सीहोर जिले के बिलकिसगंज (Bilkisganj) थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला केलबाडी निवासी सुशील कुमार मेवाड़ा (Sushil Kumar Mewada) पिता गुलाब सिंह मेवाडा उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वे एम्बुलेंस के चालक है और वह जख्मी हालत में मोपेड सवार को अस्पताल ले गए थे। सुशील कुमार मेवाड़ा घटना के वक्त पॉलीटेक्निक चौराहे पर एम्बुलेंस ड्यूटी (Ambulance) पर सवार थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे डामर की मशीन भी लगी हुई थी। थाना पुलिस के अनुसार शव की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके लिए मोपेड नंबर से जानकारी जुटाई जा रही है।

सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की हुई मौत

इधर, अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र में 5 जून को सड़क दुर्घटना हुई थी। यह दुर्घटना (Bhopal News) तिरूपति एमएल हाईट के पास हुई थी। हादसे में जख्मी अभिनीष सिरोठिया (Abhinish Sirothiya) पिता स्वर्गीय शिव कुमार सिरोठिया उम्र 41 साल जख्मी हुआ था। वह करोद स्थि​त विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) इलाके में रहता था। जख्मी अभिनीष सिरोठिया को पहले जिंदाल अस्पताल (Jindal Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उसको आराम नहीं मिला तो उसका भाई मनीष सिरोठिया एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में ले गया। यहां इलाज के दौरान 8 जून को उसकी मौत हो गई। अयोध्या नगर पुलिस मर्ग 19/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एसआई भगवती शर्मा (SI Bhagwati Sharma) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद से जख्मी बेसुध था। जिस कारण उसके बयान नहीं हो सके थे। हादसों की वजह का पुलिस पता लगा रही है।

ई—रिक्शा की टक्कर से हुई मौत

Bhopal News
निशातपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

निशातपुरा (Nishatpura) इलाके में दो सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसमें एक मामले (Bhopal News) का आरोपी ई—रिक्शा (E-Rikshaw) एमपी—04—आरबी—3045 का चालक है। हादसे में गिरजेन्द्र साहू (Girjendra Sahu) पिता सुखलाल साहू उम्र 48 साल की मौत हुई। वे पीपल चौराहा शिव नगर (Shiv Nagar) में रहते थे। सड़क दुर्घटना 8 जून की सुबह नौ बजे हुई थी। जिसमें पुलिस ने 512/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया था। शिकायत थाने में मृतक के भांजे रवि साहू (Ravi Sahu)  पिता महेंद्र साहू उम्र 22 साल ने दर्ज कराई थी। घटना के वक्त वह भी साथ में था। मामा—भांजे सांची दूध के पैकेट बांट रहे थे। गिरजेन्द्र साहू होटल वाले को दूध देकर सायकिल लेकर पैदल आ रहे थे। तभी ई—रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी थी। मौत की सूचना मिलने के बाद निशातपुरा पुलिस मर्ग 27/23 दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा (SI Badriprasad Vishwakarma) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद धारा 304—ए बढाई जाएगी। इधर, एक अन्य सड़क हादसे में 24 वर्षीय कृष्णपाल (Krishnapal) की मौत हो गई। उसको करोद स्थित सुष्टि अस्पताल (Srishti Hospital) में भर्ती कराया गया था। मौत की सूचना 8 जून की शाम लगभग साढ़े पांच बजे जगदीश सूर्यवंशी (Jagdish Suryavanshi) ने पुलिस को दी थी। जिस पर निशातपुरा पुलिस मर्ग 26/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रकरण की जांच करण सिंह डलमिया कर रहे हैं। जिनसे घटनाक्रम को लेकर अभी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हार्डवेयर दुकान का ताला चोरों ने तोड़ा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!