Bhopal News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर

Share

Bhopal News: रांग साइड से आ रहा था ट्रक, नंबर नहीं देख पाया ज़ख्मी, हमीदिया हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

भोपाल। रांग साइड से आ रहे तेज़ तफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक सेंटर पैथोलॉजी लैब में टैक्नीशियन का काम करता है। हादसे के वक्त वह घर से लैब ही जा रहा था। फिलहाल टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर पता नहीं चल सका है।

हमीदिया अस्पताल में कराया गया भर्ती

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार ज़ख्मी संतोष परमाल (Santosh Parmal) पिता गजराज सिंह परमाल उम्र 38 साल है। वह सेक्टर सी फेस 02 राजा भोज गोंदरमउ, प्रज्ञान नर्सिंग कॉलेज (Pragyan Nursing College) के पास रहता है। संतोष परमाल सेंटर पैथोलॉजी लैब (Center Pathology Lab) में टैक्नीशियन है। वह 13 मई की सुबह सवा दस बजे घर से लैब बाइक एमपी-04-क्यूयू-1805 से जा रहा था। आशाराम तिराहा (Asharam Tihara) पार करते वक्त सुविधा विहार कॉलोनी (Vihar Colony) के गेट के पास उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक रांग साइड में चल रहा था। संतोष परमाल अपनी बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। उसके सिर, होठ के ऊपर, बाएं कंधे और बाएं हाथ की कलाई में चोट आई है। संतोष परमाल को हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 90/23 धारा 279/337 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी वाहन चालक का पता लगा रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रफ्तार को देखकर दोस्त सहम गया, उतरने के कुछ देर बाद हुआ हादसा
Don`t copy text!