Ratlam Crime: गैंगरेप के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरे

Share

भीड़ को काबू करने पुलिस ने भांजी लाठियां, आंसू गैस के गोले छोड़े, हिंदू संगठनों के आहृवान पर हुई थी भीड़ जमा

Ratlam Crime
गुरूवार को रतलाम में जमा भीड़

रतलाम। गैंगरेप (Ratlam Gange Rape) के खिलाफ जिले में एक समुदाय को लेकर हजारों लोग सड़क पर उतर आए। भारी संख्या में लोगों को देखते हुए पुलिस ने भीड़ नियंत्रण (Ratlam Riot) का फॉर्मूला अपनाया। जमकर लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल घायलों की संख्या पता नहीं चली है।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि कॉवेंट स्कूल की बालिका के साथ स्टेशन के नजदीक होटल आशीर्वाद के एक कमरे में गैंगरेप (Ratlam Gange Rape) की घटना हुई थी। उन्मादी भीड़ इस होटल पर पहुंची और उसने पथराव कर दिया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (Ratlam Riot)  करना पड़ा। इससे पहले भीड़ स्कूल पहुंची थी। भीड़ को देखकर स्कूल प्रबंधन ने मैन गेट पर ताले ​जड़ दिए थे। इसके बावजूद भीड़ ने गेट को तोड़ना चाहा।
इस बात की खबर प्रबंधन ने पुलिस को दी। रूद्र, वज्र और भारी बल के साथ मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे। भीड़ का कोई नेता नहीं था, इसलिए लोगों से अपील की गई कि वहां से लोग हटे अपने—अपने घरों को जाएं। लेकिन, भीड़ हटने ​की बजाए नारेबाजी करने लगी।

देखें वीडियो

YouTube video

पथराव में कई जख्मी
भीड़ ने दोनों जगहों स्कूल और होटल पर जबरदस्त पथराव (Ratlam Riot) किया था। इस पथराव से भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान का अभी आकलन किया जाना बाकी है। पथराव की वजह से पुलिस, प्रेस और जनसामान्य के चोटिल होने के समाचार है। इस मामले में अलग—अलग दो एफआईआर थानों में दर्ज की गई हैं। जिसमें पुलिस ने बलवा, पथराव, तोड़फोड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण (Ratlam Riot) दर्ज कर लिया हैं। इन मामलों में कुछ व्यक्ति के नाम पुलिस को पता चले हैं। इन संदिग्धों ​की धरपकड़ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Lokyukta Trape:  कांग्रेस नेता की जमीन डायवर्सन करने मांगी रिश्वत

फैल हुआ इंटेलीजेंस नेटवर्क
बालिका के साथ होटल के कमरे में बारी—बारी से तीन लोगों ने बलात्कार (Ratlam Gange Rape) किया था। इससे पहले उसको एक तस्वीर​ दिखाकर धमकाया गया था। उस तस्वीर में चेहरा उसका था, बाकी अंग दूसरे के थे। इसे दिखाकर आरोपियों ने बालिका से पैसों की डिमांड (Extortion Money ) भी की गई थी। यह पूरा मामला सामने आने के बाद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसकी जानकारी पूरे जिले में फैल गई थी। इसी जानकारी को आधार बनाकर हिंदू संगठनों के लोगों ने बुधवार से ही गुरूवार की तैयारियां शुरू कर दी थी। यह तैयारियां (Ratlam Riot) बड़े व्यापक पैमाने पर की जा रही थी। पर इस बात की भनक पुलिस की किसी भी एजेंसी को नहीं लगी।

Don`t copy text!