Bhopal News: ललितपुर रेलवे में तैनात जीजा के बेटे का जन्मदिन मनाने आई थी,शोर मचाकर लोगों से मांगी मदद
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2021/12/CollageMaker_20211202_172348034-300x225.png)
भोपाल। मंगलवारा इलाके में शनिवार दोपहर रेपिडो चालक ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया। मंगलसूत्र की कीमत पचास हजार रुपए है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र का है। वारदत के बाद महिला ने शोर मचाया तो कुछ दूर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार का पीछा करके उसे दबोच लिया है।
बाइक की किस्त चुकाने के लिए वारदात
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) निवासी ज्योत्सना सिंह राजपूत (Jyotsna Singh Rajput) पत्नी विक्रम सिंह राजपूत उम्र 27 साल के साथ यह वारदात हुई थी। वह अपने रिश्तेदारों के साथ भोपाल में कोलार रोड (Kolar Road) जा रही थी। यहां उसके जीजा रहते हैं। जिसके बेटे का जन्मदिन था। जीजा भी ललितपुर रेलवे (Railway) में जॉब करते हैं। ज्योत्सना सिंह राजपूत सिटी बस पकड़ने जा रही थी। तभी अल्पना तिराहे के पास बदमाश ने उसके गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीन लिया। वारदात के बाद पीड़ि़ता और उसके रिश्तेदारों ने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया। उसे पटेल नगर में दबोच लिया गया। पुलिस ने झपटा हुआ मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने प्रकरण 163/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 21 दिसंबर की दोपहर लगभग पौने तीन बजे दर्ज किया है। आरोपी कुरवाई विदिशा (Vidisha) जिले का मूलत: रहने वाला है। फिलहाल यहां निशातपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। पूछताछ में उसने अपना नाम अफसर खान (Afsar Khan) उम्र 29 साल बताया है। वह रेपीडो (Rapido) की बाइक चलाता है। पुलिस को जांच में आरोपी ने बताया कि उसे बाइक की किस्त चुकानी थी। इसलिए उसने लूट की वारदात की है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210902-WA0024-300x168.jpg)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।