Gutkha King शशिकांत चौरसिया के तीन ठिकानों पर Raid

Share

मध्यप्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक विभागों की ज्वाइंट कार्रवाई, कारखानों से भागे जिम्मेदार अफसर, कारखाने किए गए सील

EOW Raid
गोविंदपुरा स्थित राजश्री गुटखा का कारखाना

भोपाल। गुटखा किंग (Gutkha King) शशिकांत चौरसिया (Shashikant Choursiya) के ठिकानों पर गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात छापे (MP Government Agencies Raid) मारे गए। छापे की कार्रवाई में मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Tax  Heaven) के अधीन आधा दर्जन से अधिक विभागों की यह ज्वाइंट कार्रवाई थी। चौरसिया के देशभर में राजश्री (Rajshri), कमला पसंंद (Kamla Pasnad) और ब्लैक लेवल के उत्पाद बनते और बेचे जाते हैं। छापे (Rajshri tax Evasion) की कार्रवाई के वक्त कारखाने और कार्यालय से जुड़े अफसर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार शशिकांत चौरसिया मूलत: कानपुर (Kanpur) के रहने वाले हैं। वे राजश्री गुटखा के मालिक है। इस उत्पाद को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को काफी शिकायतें मिल रही थी। प्रदेश में इस वक्त माफिया के खिलाफ मुहिम (Anti Mafia Campaign) छिड़ी हुई है। इस मुहिम के तहत राजश्री गुटखा मालिक की तरफ से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थी। वहीं मानक को लेकर भी शिकायतें सामने आई थी। सरकार के श्रम विभाग को कारखाने में बाल मजदूरी करने की जानकारी मिली थी। वित्तीय अनियमितता के अलावा कर चोरी की भी जानकारी सामने आई थी। इसी जानकारी की तस्दीक करने के बाद सरकार के आधा दर्जन से अधिक महकमे के लोगों ने एक्शन प्लान बनाकर छापा मारा।
यह भी पढ़ें: जिगोलो का धंधा है पर गंदा है पर पुलिस आखिर क्यों हो गई खामोश

जानकारी के अनुसार छापे भोपाल के गोविंदपुरा स्थित इंड​स्ट्रीयल एरिया में मारे गए। यहां कार्रवाई में श्रम, राजस्व, सेल्स टैक्स, स्टेट जीएसटी, चाइल्ड वेल्फेयर, ईओडब्ल्यू के अलावा खाद्य विभाग का अमला एक साथ छापा मारने पहुंचा। छापे की कार्रवाई में 300 से अधिक अफसर और कर्मचारी लगाए गए। सभी शिकायतों पर प्रमाण साबित पाए गए। जिसके संबंध में मौके पर पहुंचे अफसरों ने उन सबूतों को जुटाया। ईओडब्ल्यू के अफसरों ने बताया कि रिपोर्ट अध्ययन के बाद इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। कंपनी के खिलाफ राजस्व, श्रम, कर चोरी समेत अन्य धारा में कार्रवाई से लेकर अन्य पक्ष में बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके ​बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह अलग—अलग कार्रवाई सभी विभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें:   अमिताभ के शो में जीते थे 50 लाख अब गबन की आरोपी है ये तहसीलदार

तंबाकू के पैकेट अलग
टीम ने छापा मारा तो कारखाने से हजारों टन गुटखा सामग्री जब्त की गई। इस संबंध में रिकॉर्ड तलब किया जा रहा है। इधर, छापे की खबर के बाद बाजार में राजश्री गुटखा के माल को दबा दिया गया। 10 रुपए का गुटखा 15 रुपए में चोरी—छुपे बेचा जाने लगा। इसके अलावा टीम ने जब छापा मारा तो गुटखे का मसाला और उसमें मिलाया जाने वाला तंबाकू उत्पाद अलग से पैक करते हुए कारखाने में श्रमिक पकड़े गए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने तंबाकू मिश्रित उत्पाद के विक्रय पर कई साल पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। इस वजह से गुटखा बनाने वाली कंपनिया पान मसाला और तंबाकू को अलग—अलग पैक करके बेचती है। कंपनियां रिकॉर्ड में पान मसाला को बेचा जाना बताती है और तंबाकू को लेकर कोई जानकारी उजागर नहीं की जाती है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!