Bhopal News: वैक्सीनेशन टीम पर हमला, शांति भंग करने की कार्रवाई

Share

Bhopal News: वैक्सीन लगाने के बाद मेरे भाई की हुई मौत बोलकर आशा कार्यकर्ताओं का किया विरोध

Bhopal News
कोविशील्ड वायल जो 5 एमएल का है इसमें 10 डोज लगाई जा सकती है

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) वैक्सीनेशन कैंप से जुड़ी है। सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन के अभियान को तेज करके तीसरी लहर पर नियंत्रण पाना चाहती है। इसके लिए गांव—गांव में आशा कार्यकर्ताओं की मदद से वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है। लेकिन, सुखी सेवनिया में एक व्यक्ति की वजह से यह अभियान गांव में काफी देर तक रुका रहा। लोग वैक्सीन लगाने नहीं आए। नतीजतन, मामला पुलिस के पास पहुंचा।

तहसीलदार मौके पर पहुंचे

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के तारा सेवनिया स्थित केसर बस्ती इलाके का है। यहां आशा कार्यकर्ताओं की मदद लेकर वैक्सीन लगाया जा रहा था। जिसके सुपरवाइजर कल्याण सिंह ठाकुर (Kalyan Singh Thakur) हैं। यहां प्रेम सिंह विश्वकर्मा (Prem Singh Vishwkarma) पहुंच गया। उसने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद उसके भाई की मौत हो गई थी। यह बोलकर वहां हंगामा करने लगा। जिसकी सूचना डायल—100 को दी गई। जिसके बाद तहसीलदार कमलेश्वर श्रीवास्तव (Kamleshwar Shrivastava) भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रेम सिंह विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 151 शांति भंग करने की कार्रवाई की है। जिसके बाद उसको एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: आर्मी मैन बनकर सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!