Bhopal News: महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Share

Bhopal News: रेलवे पटरी पर मिली थी महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस करेगी जांच

 

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हुई है। दोनों घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के पिपलानी और गौतम नगर इलाके की है। महिला का शव रेलवे पटरी से बरामद हुआ था। फिलहाल महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस कारण उसका शव हमीदिया अस्पताल की मर्चूरी में सुरक्षित रखा है। इधर, एक वृद्ध का शव पीएम के बाद ​परिजनों को सौंपा (MP Suspicious Death) गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जाचं के बिंदु तय करेगी।

दुकान संचालक था

पिपलानी थाना पुलिस को एम्स अस्पताल के डॉक्टर सुष्मिता ने एक वृद्ध के मौत की सूचना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे दी थी। मृतक ओमप्रकाश कनोजिया (Omprakash Kanojiya) उम्र 69 साल है। वह 40 क्वार्टर पिपलानी का रहने वाला था। ओमप्रकाश कनोजिया कपड़ों में स्त्री का काम करता था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत की वजह पुलिस दिल का दौरा मान रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। पिपलानी पुलिस मर्ग 71/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, गौतम नगर थाना पुलिस को मंगलवार शाम लगभग छह बजे फरहान ने एक महिला के मौत की सूचना मिली थी। आरिफ नगर रेलवे पटरी पर महिला की क्षतविक्षत हालत में लाश मिली थी। उसकी मौत सिकंदराबाद—जयपुर ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। आसपास लोगों ने बताया वह मानसिक रूप से कमजोर थी। वह दुकानों पर भीख मांगकर गुजर बसर करती थी। फिलहाल महिला की कोई पहचान नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: कोरोना मरीज ने इलाज के बाद फांसी लगाई

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!