Bhopal News: पहले सास—ससुर ने किया तंग अब पति ने दिया तीन तलाक

Share

Bhopal News: छह महीने से चल रही थी थाने में काउंसलिंग, पति ने दो स्पीड पोस्ट में तीन तलाक का नोटिस देकर भेजा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नव विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन तलाक का प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता मुस्लिम समाज की है। उसकी शादी परिजनों की रजामंदी से हुई थी। घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता पिछले एक साल से मायके में रहने को मजबूर थी। पति की काउंसलिंग गौतम नगर थाने में की जा रही थी। वह पुलिस के सामने पत्नी को अपने साथ ले जाने को पहले राजी हो गया था। लेकिन, उसने ऐसा नहीं किया। अब कुछ दिन पहले उसने पत्नी के पते पर स्पीड पोस्ट से तीन तलाक लिखकर दो नोटिस पहुंचा दिए।

ससुराल में पीड़िता के साथ ऐसी हरकत की थी

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस ने 15 जून को 80/23 धारा 4 (मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया है। जिसमें पीड़िता की उम्र 25 साल है। उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दिसंबर, 2015 में हुई थी। पति पहले मुंबई (Mumbai) के मुंबा इलाके में रहता है। वह दुबई में ड्रायवरी का काम करता था। पीड़िता के दो बच्चे भी है। पीड़िता ने बताया कि ससुराल में उसको सास परेशान करती थी। इस कारण पति रंभा नगर (Rambha Nagar) में उसको मकान में रखने लगा था। इससे पहले ससुर ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की थी। जिस कारण वह भोपाल में आकर रहने को राजी हो गया था। वह मायके पक्ष से कार की भी मांग करता था। परिजन लोन दिलाकर दूसरे तरह का सहयोग करने के लिए तैयार थे। इसी बीच उसने पत्नी को मायके में भेज दिया। जिसके बाद वह लेने नहीं आया। इस कारण पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस की तरफ से परिवार परामर्श केंद्र में आरोपी पति को काफी समझाने का प्रयास किया। इस बीच आरोपी पति ने पत्नी को स्पीड पोस्ट से दो बार तीन तलाक का नोटिस भेज दिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   पिता के सामने बह गईं तीन बेटियां, दो भतीजियों को निकाला, विधायक कुणाल चौधरी पहुंचे
Don`t copy text!