Bhopal Job Fraud Racket: बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का एसटीएफ ने किया भंड़ाफोड़

Share

रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को बॉस्केट सिखाने वाला कोच चला रहा था रैकेट, भोपाल के चार लोग भी थे शामिल

Bhopal Job Fraud Racket
एमपी एसटीएफ में गिरफ्तार पांच आरोपी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) में बेरोजगारों को ठगने वाले एक गिरोह का स्पेशल टास्क फोर्स (MP Special Task Force) ने भंड़ाफोड़ किया है। यह रैकेट रेलवे, एफसीआई समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगाने का झांसा (MP Job Fraud Racket) देकर ठगने का काम करता था। यह गिरोह इस काम के बदले में तीन से पांच लाख रुपए कमीशन लेता था। एसटीएफ (MP STF) को आरोपियों के कब्जे से फर्जी नियुक्ति और परिचय पत्र (Bhopal Fake Appointment Letter) भी जब्त किए हैं। इस गिरोह के कुछ अन्य साथी है जो भूमिगत हो गए हैं। गिरोह का मास्टर माइंड रतलाम (Ratlam) में बॉस्केट बॉल का को​च (Basket Ball Coach) है।

यह जानकारी देते हुए एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया (SP Rajesh Singh Bhadouriya) ने बताया कि इस मामले की शिकायत राधेश्याम लोहवंशी (Radheshyam Lohvanshi) ने की थी। जिसकी जांच के बाद रतलाम निवासी विक्रम बाथम (Vikram Batham), भोपाल निवासी प्रकाश लोधी (Prakash Lodhi), वासुदेव मोहने (Vasudev Mohne), प्रवीण बडोदे उर्फ जितेन्द्र ठाकुर (Jitendra Thakur) और मदन गूर्जर (Madan Gurjar) को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बेरोजगारों को टारगेट करते थे। उनसे रेलवे, एफसीआई माल गोदाम के अलावा अन्य विभागों में नौकरी के लिए झांसा (Bhopal Job Fraud) देते थे। मुख्य आरोपी विक्रम बाथम से पहले भोपाल के आरोपी सैटिंग जमाने का काम करते थे। इसके बाद जिसे झांसा दिया जा रहा है उसको प्रशिक्षण दिलाने के नाम पर फर्जी जगह पहुंचा देते थे। जहां ट्रेनिंग के नाम पर तीन—चार महीने तक विक्रम इधर—उधर घुमाता था। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर विक्रम फरार हो जाता था।
एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी हरियाणा और झारखंड जैसे दूसरे शहरों में ले जाते थे। ताकि किसी से कुछ कहने पर सुनवाई न हो सके। एसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य संदेहियों की पुलिस को तलाश है। जिसके मिलने के बाद नए तथ्यों का खुलासा होगा। पुलिस आरोपियों के खातों का ब्यौरा जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: जमीन बेचने का अनुबंध करके दूसरे को बेचा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!