MP Police News: अगस्त तक के लिए एक साल के भीतर में होगा तीसरा डीजीपी

Share

विजय कुमार सिंह को लेकर खींचतान, सरकार तीन नामों का पैनल बनाकर यूपीएससी बोर्ड को देगी

MP Police Disputed Order
डीजीपी वीके सिंह

भोपाल। (Bhopal News In Hindi) मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police News) महकमे के भीतर सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है। खबर है कि मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police News) के मुखिया विजय कुमार सिंह (IPS Vijay Kumar Singh) को सरकार ने हटाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में मंगलवार तक कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो एक साल के भीतर में कांग्रेस सरकार का यह दूसरा डीजीपी है। उधर, खबर है कि नए डीजीपी राजेन्द्र कुमार (IPS Rajendra Kumar) बन रहे हैं जो अगस्त, 2020 में रिटायर हो रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो डेढ़ साल के भीतर में सरकार के सामने तीसरे डीजीपी बदल दिए जाएंगे।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार यहां गलियारों में डीजीपी को बदले जाने की कवायद एक महीने से चल रही थी। इस पद के लिए दावेदारों में मैथिलीशरण गुप्त (IPS Maithlisharan Gupt) , अशोक दोहरे, केएन तिवारी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव के अलावा कई अन्य नाम थे। लेकिन, सहमति राजेन्द्र कुमार के नाम पर बनती दिख रही है। खबर है कि मंगलवार तक सरकार डीजीपी के नए नाम को लेकर निर्णय ले लेगी। राजेन्द्र कुमार हनी ट्रेप (MP Honey Trap) मामले के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख भी है। कुमार 1985 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले डीजीपी विजय कुमार सिंह को कांग्रेस सरकार ने जनवरी, 2019 में जिम्मेदारी सौंपी थी। सरकार डीजीपी के काम से संतुष्ट नहीं चल रही थी। इसके जो तीन प्रमुख वजह है उसमें राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता (Nidhi Nivedita) की तरफ से थप्पड़ कांड, हनी ट्रेप के लिए एसआईटी से पूर्व सरकार को भरोसे में न लेना और पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर मची खींचतान को वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : लोन ​की किस्त जमी नहीं कर पा रहे व्यक्ति ने की आत्महत्या

ऐसा रहेगा गणित
सरकार ने डीजीपी को हटाने के लिए यूपीएसएसी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि विवेक जौहरी से लिखित में सहमति नहीं ली गई थी। इस कारण नए सिरे से इस मामले में प्रक्रिया शुरु की जाए। यह पत्र लिखते साथ ही डीजीपी विजय कुमार सिंह को हटने को लेकर हल्ला मच गया। राजेन्द्र कुमार का नाम भी तय हो गया। खबर है कि राजेन्द्र कुमार अगस्त, 2020 में रिटायर हो रहे हैं। उन्हें डीजीपी बनाने के लिए 29 फरवरी के पहले निर्णय सरकार को लेना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो वह नियम विरुद्ध हो जाएगा। राजेन्द्र कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी के दावेदार विजय यादव बन सकते हैं। दरअसल, राजेन्द्र कुमार के बाद मैथिलीशरण गुप्त, विवेक जौहरी और शैलेन्द्र श्रीवास्तव रिटायर हो जाएंगे। यह तीन नाम कम होने पर विजय यादव 6 नंबर से सीधे दूसरे नंबर पर होंगे। पहले नंबर पर डीजीपी विजय कुमार सिंह रहेंगे। इसके अलावा सशक्त दावेदारों में पवन जैन का भी नाम हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कोचिंग पढ़ने के लिए निकली नाबालिग की सनसनीखेज कहानी
Don`t copy text!