Lockdown : FIR दर्ज होने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पूछा- भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ क्यों नहीं

Share

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने जारी किया भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का वीडियो

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, फाइल फोटो

भोपाल। पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (Ex Minister PC Sharma) के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर पीसी शर्मा (PC Sharma) पार्षद योगेंद्र चौहान (Yogendra Chouhan) के साथ श्रृद्धांजलि देने पहुंचे थे। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रृद्धांजलि अर्पित की थी। पुलिस ने शर्मा और चौहान के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। एमपी नगर थाना टीआई मनीष राय (TI Manish Rai) ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः स्कूल फीस माफी का आदेश निरस्त, लोग बोले अबकी बार..शिक्षा माफिया…

वहीं पीसी शर्मा ने इस कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “राज्य भर के कई भाजपा नेताओं ने प्रतिमाओं के आसपास भीड़ लगाई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP President VD Shama) ने मंगलवार को भोपाल के बाबा नगर इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में जल्द खुलेंगी शराब दुकाने, आदेश जारी

उन्होंने कहा, “इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvergiya) सहित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी नेताओं को बुक किया जाना चाहिए। पीसी शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम में शामिल होते दिख रहे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Rape: उर्दू सिखाने घर आता था रिश्तेदार, पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का​ शिकार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!