Bhopal news: जेल जाते ही महिला लिव इन पार्टनर ने दिया धोखा

Share

Bhopal News: बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी के घर का सामान भाई की मदद से बटोरकर घर ले गई महिला

Bhopal News
File Image

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ऐशबाग इलाके से मिल रही है। यहां एक महिला और उसके भाई पर गबन का आरोप लगा है। महिला और उसका भाई बीएसएनएल में नौकरी करते हैं। महिला बीएसएनएल के ही एक पूर्व अधिकारी के साथ लिव इन में रहती थी। आरोप है कि उसके जेल जाते ही वह भाई की मदद से घर का सामान बटोर ले गई। पुलिस ने आरोपी भाई—बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

जालसाजी में गया था जेल

ऐशबाग थाना पुलिस ने 16 जून की रात लगभग साढ़े दस बजे धारा 406/506/34 (अमानत में खयानत, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया है। घटना गोविंद गार्डन स्थित गोविंद अपार्टमेंट की है। जिसकी शिकायत राघव शर्मा (Raghav Sharma) ने दर्ज कराई है। इस मामले के आरोपी अपर्णा महाजन और अतुल महाजन है। पुलिस ने बताया कि राघव शर्मा बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी है। उन्होंने वीआरएस ले लिया है। उनके ही दफ्तर में अपर्णा महाजन (Aparna Mahajan) नौकरी करती थी। इसलिए उससे पहचान थी। दोनों लिव इन मेें रहते थे। राघव शर्मा के खिलाफ जालसाजी का एक केस दर्ज हुआ था। जिसमें वह अक्टूबर, 2020 में जेल चला गया था। उसके मकान में अपर्णा महाजन का आना—जाना रहता था।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death:अंत्येष्टि रुकवाकर मर्चुरी पहुंचाई महिला की लाश

बीएसएनएल में करते हैं नौकरी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

राघव शर्मा ने एक कार बेचने के मामले में शपथ पत्र में हस्ताक्षर किए थे। जिसमें फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट होने पर उसके खिलाफ भी मुकदमा बना था। उसका आरोप है कि जब वह जेल में था, तब अपर्णा महाजन और उसके भाई अतुल महाजन (Atul Mahajan) सामान ले गया है। आरोपी अपर्णा महाजन अवधपुरी स्थित सौम्या स्टेट में रहती है। दोनों भाई—बहन बीएसएनएल में नौकरी करते हैं। अपर्णा महाजन ने राघव शर्मा के जेल जाने के बाद शादी कर ली है। जेल से वापस आने के बाद जब घर का सामान खाली मिला तो वह हैरान रह गया। वह अपर्णा के पास पहुंचा तो पता चला कि उसने वह अपने पास रख लिया है। फिर उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

Don`t copy text!