MP Political News: कह रहे थे हम हमारा हक मांग रहे, लाठी पड़ी फिर हुई एफआईआर

Share

MP Political News: एमपी के दर्जनों जिला पंचायत से आए सैंकड़ों पदाधिकारियों को पुलिस ने खदेड़ा, मुख्यमंत्री निवास का करने जा रहे थे घेराव

MP Political News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। हम हमारा हक मांग रहे, नहीं किसी से भीख मांग रहे। ऐसे नारों के साथ दर्जनों प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास का घेराव करने निकले। यह घटना भोपाल (MP Political News) शहर के टीटी नगर स्थित अंबेडकर पार्क की थी। यहां कानून—व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा। जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस की लाठी बजना शुरू हो गई। भगदड़ मची जिसमें पुलिस कर्मचारी भी जख्मी हो गए।

प्रदर्शन का कर रहे थे यह नेतृत्व

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला जनपद पंचायत सदस्य और उप सरपंच मानदेय और अधिकार बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसमें हुए बवाल के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। टीटी नगर पुलिस ने 437/23 धारा 353/332/186/341 का मुकदमा दर्ज किया गया। यह प्रकरण पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल अनिता लोधी (Anita Lodhi)  की शिकायत पर दर्ज किया गया। लोधी का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में वह जख्मी हुई है। इसके अलावा एएसआई अजरा खान (ASI Azra Khan) और एक अन्य महिला कांस्टेबल मंजुषा झारे (Manjusha Jhare) को भी चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष बैरसिया (Bairasia) निवासी विनय सिंह मेहर(Vinay Singh Mehar) , मप्र जनपद पंचायत सदस्य एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीहोर (Sehore) निवासी देवेंद्र चौधरी (Devendra Chaudhry) और जनशक्ति उप सरपंच और पंच कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बालाघाट (Balaghat) निवासी संतोष राहंगडाले (Santosh Rahangdale) को मुख्य आरोपी बनाया। इन सभी नेताओं की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। एफआईआर में 29 लोगों के नाम है। जिन्हें हिरासत में लेने के बाद शहर के बाहर छोड़ दिया गया था। जिन्हें पकड़ा गया उनमें रानी कुशवाहा, अनिता कुशवाहा, अरूणा शर्मा, सतना निवासी प्रशांत सिंह, रितु धरेंद्र सिंह, सीमा मनीष बागरी, संध्या कुशवाहा, सिवनी मालवा निवासी मीना असवारे, बालाघाट निवासी रोशनी मनीष उपाध्याय, देवंती सोनी,  हितेंद्र मालवीय, सोनू ​सिकरवार, सुनील मंडराई, अवधेश सिंह, सुंधाशु तिवारी, अनस खान, जितेंद्र गौर, अवधेश चौहान, विक्रम भालेकर, जबलपुर निवासी नरेंद्र सिंह शर्मा, रायसेन निवासी प्रमोद सिंह काकोडिया, कमलेश उईके, उज्जैन निवासी बद्रीनाथ शर्मा, राजगढ़ निवासी हीरेंद्र सिंह खिंची, शिवपुरी निवासी मनीराम लोधी और बैरसिया निवासी राजू धाकड़ थे। इन्हें शहर से बाहर छोड़ने के बाद मांग करने वालों का दल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (EX CM Kamalnath) से मुलाकात करने बंगले में भी पहुंचा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   एमपी का ऑक्सीजन टैंकर यूपी पुलिस ने किया अगवा
Don`t copy text!