Bhopal Crime: उधारी मांगने पर किया लहुलूहान

Share

मारपीट के तीन मामले हुए दर्ज

Bhopal Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। उधारी के विवाद पर एक दुकानदार ने हमला (Bhopal Knife Attack Case) कर दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इस घटना के अलावा दो अन्य जगहों पर भी मारपीट (Bhopal Beaten Case) हुई है। इसमें भी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। यह घटनाएं कोलार और छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है।

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि लीलाधर कॉलोनी निवासी सचिन कुमार जैन (Sachin Kumar Jain) पिता विजय कुमार जैन उम्र 30 साल की शिकायत पर बृजेश (Brijesh Ne Hamla Kiya) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 10 जून की रात 8 बजे की है। सचिन की मोबाइल दुकान है। जहां से बृजेश ने पांच हजार रुपए की उधारी (Bhopal Udhari Par Chaku Mara) की थी। सचिन के गर्दन में बाई तरफ और बाएं हाथ में नुकीली चीज से बृजेश ने हमला किया था। पुलिस ने बृजेश के खिलाफ धारा 294/324/506 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला और जान से मारने की धमकी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दो लोगों पर नुकीली चीज से हमला

इसी तरह छोला मंदिर थाना पुलिस ने एक अन्य मारपीट का मामला दर्ज किया है। यह घटना कल्याण नगर इलाके में 10 जून की रात साढ़े नौ बजे हुई थी। शिकायत सुखी सेवनिया स्थित चोपड़ा कला निवासी मनीष सिलावट (Manish Silavat) पिता चर्तुभुज सिलावट उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। आरोपी महेश (Mahesh Ne Hamla Kiya) है जो मनीष की मौसी के घर के नजदीक रहता है। वह शराब के नशे में गालियां दे रहा था। जब उसको रोका गया तो उसने नुकीली चीज से हमला कर दिया। इस हमले में मनीष के अलावा उसका दोस्त सुशील सेन भी जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हजारों रूपए के जेवरात बटोर ले गए चोर 
कबाड़ी को छुरियां मारी

वहीं कोलार थाना पुलिस ने गोविंद मालवीय पिता मालम सिंह उम्र 22 साल की शिकायत पर शिवम उर्फ जुमा और रोहित उर्फ बटला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना 10 जून की रात साढ़े नौ बजे की है। गोविंद दामखेड़ा में रहता है और आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही है। शिवम की छुरी गोविंद का अंगूठा तो रोहित की छुरी (Bhopal Kabadi Ko Chhuri Mari) से बाएं कंधे में चोट आई है। गोविंद ने पुलिस को बताया है कि शिवम (Shivam) और रोहित (Rohit) के अलावा दो अन्य व्यक्ति हमले में शामिल थे। उन लोगों को वह नहीं पहचानता है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: सिगरेट नहीं दी तो नाबालिग से बोला साथ चल
Don`t copy text!