Exclusive News: बांग्लादेश का अब्दुल भोपाल में नेहा बनकर रहता मिला

Share

Exclusive News: दो सप्ताह से गुपचुप थाने में बैठाकर उसे डिपोर्ट करने की तैयारी में जुटा पुलिस विभाग

Exclusive News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे भारत देश में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करके उन्हें डिपोर्ट करने की एक मुहिम छेड़ी गई है। इसी मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए भोपाल इंटेलीजेंस यूनिट (Exclusive News) ने एक बांग्लादेशी नागरिक को तलाश लिया है। वह राजधानी में लड़की के नाम पर परिचय पत्र बनाकर ठहरा हुआ था। इस पूरे घटनाक्रम को अफसरों ने दबा रखा है। इसके अलावा बांग्लादेशी (Bangladeshi ) नागरिक को डिपोर्ट करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। अभी इस पूरे मामले में संपूर्ण कहानी सामने आना बाकी है। दरअसल, अफसर इस संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा करने से बच रहे हैं।

किन्नर बनकर रह रहा था

पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक(Bangladeshi Citizen)  बुधवारा (Budhwara) इलाके से दबोचाा गया है। उसका असली नाम अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) है। यहां पर वह नेहा के नाम पर रहता पाया गया। वह चोरी छुपे भोपाल में कई साल से रह रहा था। वह किन्नर बनकर शहर में यहां—वहां निकलता था। अब्दुल कलाम उर्फ नेहा (Abdul Kalam@Neha) ने बकायदा फर्जी तरीके से परिचय पत्र भी बना लिया था। इसके संबंध में भी भीतर ही भीतर पड़ताल की जा रही है। उसे पनाह देने वाले और उसके आने—जाने की पूरी कहानी रिकॉर्ड करके इंटेलीजेंस डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना (DCP Sonakshi Saxena) को भेजी जा रही है। उससे लगभग दो सप्ताह से लगातार एडीसीपी जोन—3 शालिनी दीक्षित (ADCP Shalini Dixit) और उनकी टीम पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही है।

निगरानी के लिए विशेष इंतजाम

अब्दुल कलाम के मोबाइल (Mobile) कॉल रिकॉर्ड की भी स्कूटनी इंटेलीजेंस यूनिट (Intelligence Unit) कर रही है। उसके मोबाइल को जब्त करके सायबर क्राइम (Cyber Crime) की मदद से चैटिंग से लेकर बातचीत को ट्रैक किया जा रहा है। उसके जिन लोगों के साथ संपर्क थे उनसे क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में एक स्पेशल टीम अलग से पूछताछ कर रही है। हालांकि यह सबकुछ गोपनीय तरीके से किया जा रहा है। अब्दुल कलाम के भोपाल में होने की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी भेज दी गई है। अब्दुल कलाम को तलैया (Tallaiya) थाने में रखा गया है। यहां के प्रभारी दीपक डहेरिया (TI Deepak Daheria) को विशेष चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। उसे जिस स्थान पर रखा गया है वहां थाना प्रभारी के अलावा दो महिला आरक्षकों को ही आने—जाने की अनुमति है।

जैसा चाहिए वैसा आता है भोजन

Exclusive News
तलैया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला आरक्षकों को सुबह—शाम अलग—अलग समय में अब्दुल रहमान उर्फ नेहा की निगरानी करनी होती है। थाना प्रभारी दीपक डहेरिया को अफसरों की तरफ से आदेश हैं कि अब्दुल रहमान को जो भी भोजन या सामान चाहिए वह उपलब्ध कराने का इंतजाम करें। उसने भारत आने और अपने अन्य साथियों के भी संबंध में जानकारी दी है। इस मामले में एडीसीपी शालिनी दीक्षित से चर्चा की गई तो वे सवाल सुनने के बाद सिर्फ यह बोल सकीं कि डीसीपी इंटेलीजेंस सोनाक्षी सक्सेना से संवाद करें। इसके बाद उन्होंने फोन ही काट दिया। जबकि प्रतिदिन दो घंटे तलैया थाने में जाकर एडीसीपी अब्दुल कलाम के बयान दर्ज करने के अलावा उसके डिपोर्ट करने से संबंधित कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आग से झुलसी मासूम ने दम तोड़ा 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Exclusive News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!