MP Cop Gossip: महिला अधिकारी का सोशल मीडिया में आडियो वायरल

Share

MP Cop Gossip: भोपाल पुलिस कमिश्नर के बाद डिप्युटी कमिश्नर की कुर्सी पर बैठने वाले का इंतजार, प्रभात चौराहे पर यातायात का सूर्य हो जाता है अस्त, कोलार के सिपाही पर ईनाम की घोषणा करके चुप्पी साधी

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी पुलिस (MP Cop Gossip) में भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। इसमें कुछ तकनीकी अभावों के चलते सामने आ जाता है। बहुत कुछ फाइल या मोबाइल फोन पर हुई बातचीत तक सीमित रह जाता है। ऐसे ही बातों का हमारा नियमित कॉलम है एमपी कॉप गॉसिप। इसमें इस बार कई चुटकी वाली बातें सामने आएगी। हमारा मकसद किसी व्यवस्था, व्यक्ति, पद को छोटा—बड़ा आंकना नहीं होता है। बस यह बताना होता है कि विभाग में आखिर चल क्या रहा है।

अब तो कमिश्नर भोपाल के ही बन गए

पिछले दिनों इंदौर कमिश्नर के बेटे की रैगिंग का मामला सामने आया था। जिसमें किसी तरह का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था। अब तो वे भोपाल के ही पुलिस कमिश्नर बन गए। यह सोचकर कई लोगों की सांस उपर—नीचे हो रही है। इधर, खबर है कि पुलिस कमिश्नर के बाद जल्द ही भोपाल में एक खाली डिप्युटी की कुर्सी भी भरने वाली है। जानकार तो यह भी बताते रहे हैं कि पुराने नेटवर्क के टॉवर की बैटरी इसी नेटवर्क के रास्ते एक्सचेंज की जाएगी। जनाब हमारे इशारे इत्ते ही काफी हैं, ज्यादा आगे बोले तो हमारे चाहने वालों को तकलीफ हो सकती है। इसलिए आज के लिए इतना ही। साहब ने अभी कुर्सी संभाली ही है इससे पहले इंदौर में वे दिल्ली में आए दिन एक मेल करने वाले से काफी परेशान चल रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार स्थानों पर चोरों का धावा

एक बार इस चौराहे पर गुजारिए दस मिनट

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

राजधानी भोपाल का प्रभात चौराहा जो व्यस्त है नहीं उसे ब​कायदा सोची समझी रणनीति के तहत अतिव्यस्त किया जा रहा है। आपको यकीन नहीं हो तो एक बार इस चौराहे पर आकर सिर्फ दस मिनट खड़े हो जाए। ऐसा नहीं है कि यहां यातायात का अमला तैनात नहीं होता। यहां भारी अमला भी तैनात है लेकिन जिस तरीके की यह स्टाफ ट्रैफिक इंजीनियरिंग करता है उसे देखकर ऐसा लगता है कि यह व्यापमं की भर्ती है। किसी भी साइड का ट्रैफिक कभी भी छोड़ दिया जाता है। नतीजतन चौराहे पर अधिकांश वाहन चालक एक—दूसरे से टकराते—टकराते बाहर निकलते हैं। यह आलम एक—दो दिन नहीं कई महीनों से चला आ रहा है। इस समस्या को लेकर हम एक बार ओर गॉसिप में लिख चुके हैं। यहां तैनात कुछ महिला स्टाफ के कान में हेडफोन लगा ही रहता है।

17 लाख रूपए के लिए ठेकेदार परेशान

इन दिनों एक महिला अधिकारी का आडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक ठेकेदार को धमका रही है। ठेकेदार उनका मकान का काम कर रहा है। उसके लगभग 17 लाख रूपए फंस चुके हैं। रकम नहीं होने के कारण अब मजदूर भी उसका साथ नहीं दे रहे। मामला यहां नहीं थमता है महिला अधिकारी बोलती है कि जब वह काम पूरा भी कर लेगा तो प्रोजेक्ट में हुई देरी को लेकर वह पैनाल्टी उससे वसूलेगी। यह आडियो आला अधिकारियों तक भी पहुंचा है। जिसको सुनने के बाद भीतर ही भीतर खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पानी की पाइप लाइन चोरी करते दो लोगों को दबोचा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!