Bhopal News: थ्री ईएमई आरक्षक की कार के कांच फोड़कर लाखों का माल चोरी

Share

Bhopal News: पत्नी के साथ गए थे मनुआभान टेकरी,  सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भारतीय सेना में तैनात एक सिपाही की कार का कांच तोड़कर लाखों रुपए का माल चोर बटोर ले गए। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। घटना मनुआभान टेकरी पर हुई थी। जहां घटना हुई वहां आस—पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस मंदिर समिति के पदाधिकारियों से फुटेज देखने के लिए पत्राचार कर रही है।

मनुआभान टेकरी से लौटे तो कांच टूटा मिला

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhry) पिता संजय चौधरी उम्र 26 साल भारतीय सेना में आरक्षक (Indian Army Constable) हैं। वे फिलहाल बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र में रहते हैं। मूलतः वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सौरभ चौधरी 28 जुलाई की शाम छह बजे पत्नी के साथ मनुभा भान टेकरी (Manuabhan Tekri) पर गए थे। वहां घुमने के बाद वे कुछ देर कैफेटेरिया में बैठ गए। वापस अपनी कार (Car) के पास पहुंचे तो उन्हें पिछले गेट का कांच टूटा मिला। कार के भीतर सोने की दो तोला वजनी चेन, नकदी आठ हजार रुपए के अलावा 40 हजार रुपए का म्यूजिक सिस्टम गायब था। मामले की जांच एएसआई दीपक मानकर (ASI Deepak Mankar) कर रहे हैं। कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 469/25 दर्ज कर लिया है। संदेहियों का पता लगाने मनुआभान टेकरी पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: लाॅटरी के नाम पर युवती का खाता खाली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!