Bhopal Suicide: नाबालिग समेत चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Share

नाबालिग ने आग लगाकर किया आत्मदाह, पुलिस सुसाइड केस की जांच में जुटी

Bhopal Suspected Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नाबालिग समेत चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suicide) हो गई। यह घटनाएं (Madhya Prdaesh Crime) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में नाबालिग ने बीमारी से तंग आकर आत्मदाह कर लिया। इधर, एक युवक ने फांसी (Bhopal Hanging) लगाकर जान दे दिया। जबकि कोतवाली और कोहेफिजा इलाके में भी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अशोका गार्डन पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 15 साल की संध्या साहू (Sandhya Sahu) ने बीमारी से तंग आकर आत्मदाह कर लिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कैलाश नगर सेमरा के रहने वाले हैं। उसकी बच्ची कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। पिछले कुछ अरसे से वह बीमार चल रही थी। जिसकी वजह से उसका इलाज चल रहा था। बीमारी की वजह से वह गुमसुम और परेशान रहती थी। घटना (Bhopal Hindi News) वाली शाम करीब 5:30 बजे उसकी मां और पिता घर पर ही थे। उसी दौरान बच्ची उसके कमरे में सो रही थी। अचानक उसकी चिल्लाने की अवाज सुनकर भागे परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से दरवाजा बंद था। परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी। परिजन भी बचाने में आग में मामूली रूप से झुलस गए है। घटना के बाद परिजनों ने अशोका गार्डन थाने में सुचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: कोपल कॉलेज के छात्र से मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार

युवक ने लगाई फांसी
अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि 30 साल के धमेंद्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कैलाश नगर में रहते है। घटना वाले दिन मंगलवार करीब 2:30 बजे उन्होंने देखा कि उसका बेटा कमरे में फांसी पर लटका है। परिजन उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल ले गए थे। जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौेंंप दिया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद परिवार के लोगों के बयान लेना अभी बाकी है।

महिला की लाश मिली
कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक 60 साल की अज्ञात महिला का शव पड़ा होने कि सूचना थाने में आई थी। सूचना मोहम्मद हनीफ खान ने दी थी। शव मछली मार्केंट इतवारा में कपड़ों की दुकान के नजदीक मिला था। जांच में पता चला है कि वह भिखारी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक का अभी नाम पता मालूम नही चल सका है। इधर, 48 साल के लाला राम की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि सूचना उसके बेटे भानू अहिरवार ने दी थी। वह हलालपुरा इलाके का रहने वाला है। उसके पिता मजदूरी करते थे। उसे शराब पीने की बुरी लत थी। जिसकी वजह से वह अक्सर रात में पीने के लिए घर से निकल जाते थे। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह पटरी किनारे बैठकर शराब पी रहा था। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   मंत्री तुलसी सिलावट ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने ली चुटकी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!