PNB Fraud: गबन की एफआईआर के लिए मंत्री ने दिया आदेश

Share

नीमच के व्यापारी के बैंक लॉकर से गायब हुए आधा किलो सोना और रकम

PNB Scamनीमच। बैंक में हुए एक गबन का मामला (PNB Fraud) पुलिस ने तब दर्ज किया जब प्रदेश के मंत्री को सिफारिश करना पड़ी। मामला नीमच केंट इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। पुलिस ने तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री हुकुमचंद्र कराडा (MP Minister) नीमच दौरे पर थे। दरअसल, कराडा नीमच शहर के प्रभारी मंत्री है। उनसे मुलाकात करके शिवगंज गली घंटाघर निवासी नेमीचंद भंडारी ने आवेदन दिया था। यह आवेदन जून, 2019 में दिया गया था। इस आवेदन की जांच करने के लिए मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा था। इस आदेश के बाद नीमच कैंट थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इससे पहले नेमीचंद थाने से लेकर एसपी के दफ्तर पर अपनी फरियाद (PNB Fraud) लेकर जा चुका था। मंत्री से आदेश मिलने के बाद नीमच केंट थाना पुलिस ने गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया।

यह है मामला
पुलिस के अनुसार नेमीचंद भंडारी शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी है। नेमीचंद का आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा टेगोर मार्ग में लॉकर हैं। इस लॉकर से करीब 400 ग्राम वजनी सोने के जेवरात चोरी (PNB Fraud) चले गए। इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर चंद्रभान बछेरिया के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज किया है। नेमीचंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके लॉकर नंबर 319 की चाबी गुम हो गई थी। जिसकी जानकारी बैंक में अप्रैल, 2019 में दी गई। मुझे डुप्लीकेट चाबी नहीं दी गई। लॉकर में 8 चेन, 2 हार, 7 अंगूठी, मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात थे। एक पखवाड़े बाद जब लॉकर तोड़ा गया तो यह सामान (PNB Fraud) गायब था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर के बयान दर्ज करेगी। इसके अलावा भौतिक सबूत जुटाने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: माता—पिता का सबकुछ चला गया
Don`t copy text!