Bhopal News: भाजपा मंडल अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप

Share

Bhopal News: डी मार्ट के पास कार सवार युवती ने मचाया हंगामा, पीछा करके अभद्रता करने और परेशान करने के लगे आरोप

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नेता (BJP Leader) पर छेड़छाड़ की एफआईआर हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। इस मामले की जानकारी मीडिया से प्रतिदिन बनने वाली रिपोर्ट में छुपाई गई। एफआईआर दर्ज करने से पूर्व थाने में भारी हंगामा भी हुआ। जिसके बाद एसीपी समेत कई अन्य अधिकारी थाने में पहुंचे थे।

भाजपा नेता की तरफ से यह दी गई दलील

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता कार में सवार थी। वह रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित पिकनिक स्पॉट से लौट रही थी। उसके आगे—पीछे करते हुए मनोहर मीना (Manohar Meena) कार चला रहे थे। यह बात पीड़िता रातीबड़ से कोलार रोड आने तक वॉच कर रही थी। इसके बाद जैसे ही कार डी मॉर्ट के पास पहुंची तो मनोहर मीना जिस कार में सवार थे उससे पीड़िता की कार टकरा गई। जिसके बाद वहां हंगामा हुआ और मामला पुलिस थाने पहुंचा। मनोहर मीना का कहना था कि युवती उनकी कार को साइड नहीं दे रही थी। जिस कारण विवाद हुआ। वह किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर रहे थे। थाने में काफी हंगामा चला। जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मनोहर मीना भाजपा नेता है और वे मंडल के अध्यक्ष (BJP Mandal President) भी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!