Bhopal News: मकान खाली न करने पर किरायेदार को पीटा

Share

Bhopal News: घर के भीतर रखा सामान उठाकर बाहर फेंका, थाने पहुंचा मामला, मुकदमा दर्ज

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। मकान खाली न करने पर किरायेदार को पीट दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News)शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला है जो किराएदार है। उसका आरोप है कि मकान मालिक उसे बिना मोहलत मकान खाली करने को मजबूर कर रहा है। जिस बात को लेकर आरोपी मकान मालिक और उसका परिवार दबा बना रहा था।

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार घटना सुरभि मोहिनी होम्स (Surabhi Mohini Homes) कॉलोनी की है। शिकायत सुलोचना जैन (Sulochna Jain) पत्नि स्व.रतनलाल जैन उम्र 78 साल ने दर्ज कराई है। वह मूलत: जुमेराती (Jumerati) हनुमानंगज की है। फिलहाल अवधपुरी स्थित सुरभि मोहिनी होम्स में किराये के मकान में रहती है। उसके साथ मारपीट की घटना 6 अगस्त को हुई थी। मारपीट का आरोप सरोज मिश्रा (Saroj Mishra) , मकान मालिक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) , उमंग मिश्रा (Umang Mishra) और उसके भाई पर लगा है। यह सभी आरोपी तुरंत मकान खाली करने बोल रहे थे। वृद्ध मां से मारपीट केे वक्त बीच—बचाव करने बेटा विकास जैन (Vikas Jain) और सतीश जैन (Satish Jain) भी आए। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इसके अलावा घर में रखा पीड़िता का सामान भी बाहर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 154/23 धारा 448/294/323/506/34 (अवैध कब्जा, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख रूपए की जालसाजी का खुलासा 
Don`t copy text!