Fake Cop News: एडिशनल एसपी की वर्दी में कांस्टेबल की नेम प्लेट लगाकर घुम रही युवती पकड़ाई

Share

Fake Cop News: शक होने पर गश्त ड्यूटी पर तैनात महिला एएसआई बहाने से थाने ले आई तो सामने आया फर्जीवाड़ा, माता—पिता के सपने को सच करने के चक्कर में बन गई आरोपी

Fake Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। न्यू मार्केट में एडिश्नल एसपी की वर्दी पहनकर घूम रही एक युवती को भोपाल (Fake Cop News) शहर के टीटी नगर थाना पुलिस ने दबोचा है। वह अपने माता—पिता को पुलिस विभाग की नौकरी ज्वाइन करने का झांसा देकर इंदौर से भोपाल आई थी। आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस ने वर्दी की पात्रता न होने के बावजूद उसे धारण करने का मामला दर्ज किया है।

हवलदार का बैच नहीं लगाया होता तो पकड़ने वाले ही सैल्यूट मारते

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम छह बजे हुई थी। यहां न्यू मार्केट (New Market) की सुरक्षा में गश्त कर रही एएसआई अजरा खान (ASI Ajra Khan) और हवलदार संगीता ठाकरे (HC Sangeeta Thakre) से युवती टकराई। दोनों महिला पुलिस अधिकारियों को आरोपी युवती की ड्रेस पर शक गया। क्योंकि उसने एडिश्नल एसपी का बैज लगा रखा था। लेकिन, नेम प्लेट में उसने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को आवंटित होने वाला नंबर लिखा था। यह देखकर एएसआई अजरा खान को शक हुआ। उन्होंने उससे बातचीत की तो युवती ने अपना नाम शिवानी चौहान (Shivani Chauhan) बताया। वह इंदौर (Indore) शहर की रहने वाली थी जिसकी उम्र 28 साल थी। एएसआई अजरा खान और हवलदार संगीता ठाकरे ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि आपका बहुत नाम सुना है। एक बार आप थाने चलकर साहब से मुलाकात कर लेती। इसके बाद वह झांसे में आ गई और थाना प्रभारी सुनील भदौरिया (TI Sunil Bhadauriya) के सामने उसे ले जाया गया। यहां जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो शिवानी चौहान रो पड़ी। उसने बताया कि परिवार उसे पुलिस का अधिकारी बनाना चाहते थे। इसके लिए उसने एमपी पीएससी की 2020 में परीक्षा भी दी थी। लेकिन, उसमें चयन उसका नहीं हो पाया था। माता—पिता का दिल न दुखे इसलिए उसने परिजनों से झूठ बोल दिया कि वह उत्तीर्ण हो गई है।

बुआ के लड़के को होटल में ठहराकर वर्दी खरीदने आई

शिवानी चौहान के पिता इंदौर में ड्रायवरी का काम करते हैं। माता—पिता उसे बार—बार पूछ रहे थे कि यदि वह अधिकारी बन गई है तो ड्यूटी क्यों नहीं जा रही। इस कारण दबाव के चलते वह अपने बुआ के लड़के के साथ भोपाल आई थी। उसने बुआ के लड़के को लालघाटी के एक होटल में ठहरा दिया। फिर वह जहांगीराबाद के पास मिलने वाली दुकानों से वर्दी खरीदी। यहां उसने सीधे एडिश्नल एसपी (Fake Cop News) की वर्दी ले ली। उसने अपना नैम प्लेट वाला बैज भी बनाया। इसे पहनकर वह न्यू मार्केट में घूम रही थी। यह पता चलने के बाद बुआ के लड़के के जरिए परिजनों से संपर्क किया गया। पुलिस ने इस मामले में शिवानी चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी एमपी नगर में एक नकली हवलदार को रंगदारी दिखाकर चौथ वसूली करते हुए पकड़ा गया था। इससे पहले जहांगीराबाद में नकली पुलिस कांस्टेबल स्टेशनरी कारोबारी से ठगी के चक्कर में गिरफ्तार हो चुका है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fake Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भोपाल के ऐशबाग में मुस्लिम महिलाओं के घ्ररेलू हिंसा के मामले
Don`t copy text!