Corona News: ईओडब्ल्यू डीजी के ड्राइवर समेत 8 पुलिसकर्मी संक्रमित

Share

सामान्य प्रशासन विभाग ने भोपाल समेत पांच जिलों में सरकारी दफ्तर खोलने के निर्णय को वापस लिया

MP Fraud Case
भोपाल स्थित आर्थिक प्रकोष्ठ विंग मुख्यालय

भोपाल। (Madhya Pradesh Hindi Corona News) मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजो की संख्या 1500 से अधिक हो गई है। इसमें से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रभावित जिलों में इंदौर, भोपाल और उज्जैन है। इन सबके बावजूद डब्ल्यूएचओ (WHO) की गाइड लाइन के अनुसार मंगलवार से कुछ चिन्हित कार्यालय खोलने का फैसला लिया गया था। लेकिन, इस फैसले को शाम होने तक रद्द करना पड़ा। दरअसल, आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (Economic Offense Wing) के डीजी राजीव टंडन (DG Rajiv Tandan) के ड्राइवर समेत 8 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए। यह समाचार पता चलते ही सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार और खरगोन में लॉक डाउन में रियायत देने से सरकार ने इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू डीजी के ड्राइवर की खबर मिलने के बाद घर और आफिस को सैनेटाइज किया गया। इसके अलावा ईओडब्ल्यू के सारे स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया। भोपाल में 29 नए मरीज मिले थे। जिसमें से 8 पुलिकर्मी है। एक कर्मचारी पुलिस मुख्यालय की जिला विशेष शाखा का कर्मचारी भी है। भोपाल में अब तक 272 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से सर्वाधिक 114 स्वास्थ्य विभाग के अफसर और कर्मचारी है। इसके बाद 29 पुलिस अफसर और कर्मचारी है। स्वास्थ्य विभाग की जा संख्या है उसके प्रभावितों में से 19 डॉक्टर भी है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: फार्मा कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी
Don`t copy text!