Bhopal News: पीछा करके दबोचा तो दवा फैक्ट्री के संचालक का गला दबाकर आरोपी ने तमाचे मारे, प्रकरण दर्ज

भोपाल। दवा फैक्ट्री के संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दवा फैक्ट्री के संचालक का गला दबाकर नैकसोन कार वाले ने बहुत तमाचे मारे। इससे पहले उसी आरोपी वाहन चालक ने दवा कारोबारी की कार का सामने से टक्कर मारकर साइड मिरर तोड़ दिया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। जिसके बाद उसने पीछा करके गलती पर माफी मांगने के लिए बोला था। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने और मारपीट कर धमकाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फैक्ट्री जाते समय हुई यह वारदात
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार आर्यन वार्ष्णेय पिता संजय वार्ष्णेय उम्र 26 साल शाहपुरा (Shahpura) स्थित ए—सेक्टर में रहते हैं। उनका ग्राम कजलास में जैविक दवा बनाने का कारखाना है। जब यह घटना हुई उस वक्त उनकी मां ममता वार्ष्णेय भी कार में सवार थी। आर्यन वार्ष्णेय बलेनो कार (Baleno Car) एमपी—09—जेडएस—0944 पर सवार थे। मां—बेटे कजलास फैक्ट्री जा रहे थे। जब कार मुगालिया छाप गांव में पहुंची तो सामने से आ रही नैक्सोन कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइड मिरर तोड़ दिया। उसे रोकना चाहा तो वह नहीं रुका। नतीजतन आर्यन वार्ष्णेय (Aryan Varshney) ने कार पलटाई और उसका पीछा करके श्रमोदय स्कूल के सामने उसे रोक लिया। उसे समझाया गया कि उसकी लापरवाही से कार (Car) का साइड मिरर टूट गया है तो वह अपनी गलत मानने के लिए राजी नहीं हुआ। वह गाली—गलौज करते हुए धमकाने लगा। जिसका विरोध किया तो आरोपी ने युवक का गला दबोच लिया और उसको तमाचे मारने लगा। वह ऐसा करने के बाद नीलबड़ की तरफ भाग गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार में निखिल मीणा (Nikhil Meena) सवार था। वह भीलखेड़ा गांव का रहने वाला है। इसके बाद थाने पहुंचकर उसने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 166/25 दर्ज कराया। रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि यह वारदात 17 मई की दोपहर लगभग सवा बारह बजे हुई थी। पुलिस आरोपी वाहन चालक को नोटिस देने की तैयारी कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।